Dec 13, 2024

इस खास डिश को कहा जाता है छपरा की शान, स्वाद चखने दूर-दूर से आते हैं लोग

Varsha Kushwaha

बिहार के छपरा में एक खास डिश मिलती है, जिसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

Credit: Social-Media

इसकी डिमांड को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की यह खास डिश छपरा की शान बन गई है।

Credit: Social-Media

Weather Today

ठंड के समय तो इसकी डिमांड और बढ़ जाती है।

Credit: Social-Media

जिस खास डिश को छपरा की शान कहा जाता है वो 'लिट्टी चिकन' है।

Credit: Social-Media

छपरा थाना चौक के पास अक्सर चिकन लिट्टी खाने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है।

Credit: Social-Media

यहां एक स्टॉल है, जो भाईयों द्वारा पिछले 10 साल से चलाया जा रहा है।

Credit: Social-Media

स्टॉल संचालक सुनील कुमार और उनके भाई घरेलू मसालों का प्रयोग करके इसे बनाते हैं।

Credit: Social-Media

यहां रोजा​ना 30 किलो चिकन बिक जाता है। दो लिट्टी-चिकन की प्लेट मात्र 70 रुपये में मिलती है।

Credit: Social-Media

ठंड होने के कारण गरमा गरम लिट्टी और चिकन खाने वाले लोगों की यहां लंबी लाइन लगी रहती है।

Credit: Social-Media

यहां केवल छपरा के नहीं बल्कि सीवान, गोपालगंज और अन्य आस-पास के इलाकों के लोग भी आते हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली के दिल CP में है एक खास कैफे, 100 रुपये में मिलेगा शानदार खाना