Oct 19, 2024

लखनऊ के 5 सबसे सस्ते इलाके, किराए पर रहने के लिए बेस्ट

Varsha Kushwaha

नवाबों का शहर लखनऊ अपने खाने और तहजीब के लिए जाना जाता है।

Credit: Social-Media

यहां रहने के लिए अच्छे पॉश एरिया के साथ कई सस्ते इलाके भी हैं।

Credit: Social-Media

Bihar Weather

जहां आप कम बजट में किराए पर घर लेकर रह सकते हैं।

Credit: Social-Media

आइए आज आपको लखनऊ के 5 सबसे सस्ते इलाकों के बारे में बताएं -

Credit: Social-Media

आलमबाग

कम बजट में किराए पर घर लेना है तो लखनऊ का आलमबाग एक अच्छा स्थान है। यहां आपको सस्ते में घर मिल जाएगा। इसकी अच्छी बात ये है कि यहां से स्कूल, अस्पताल और मॉल की दूरी भी अधिक नहीं है। सुविधाओं के साथ कम बजट में रहने वाले लोगों के लिए बेस्ट है।

Credit: Social-Media

जानकीपुरम

किराए के घर के लिए शांत और सस्ते क्षेत्र की बात करें तो जानकीपुरम भी एक अच्छा ऑप्शन है। इस स्थान पर आपको स्कूल, मॉल, अस्पताल व अन्य आवश्यक सारी सुविधाएं मिल जाएंगी।

Credit: Social-Media

राजाजीपुरम

लखनऊ में किराए के घर के लिए सस्ते स्थानों में राजाजीपुरम भी शामिल है। ये एनएच 230 से सटा हुआ है और लखनऊ के विभिन्न हिस्सों से अच्छी कनेक्टिविटी भी है। पास में मॉल, अस्पताल और स्कूल भी स्थित है।

Credit: Social-Media

अमीनाबाद

अमीनाबाद लखनऊ शहर के जीवंत इलाकों में से एक है, लेकिन सस्ते किराए के मकानों के लिए भी जाना जाता है। इस स्थान के पास की अच्छे स्कूल, अस्पताल और मॉल भी हैं। अमीनाबाद शहर और उसके बाहरी हिस्सों से भी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

Credit: Social-Media

इंदिरा नगर

लखनऊ के इंदिरा नगर में भी आप सस्ते में घर रूम या घर किराए पर ले सकते हैं। यहां पास में पार्क, स्कूल, मॉल, कई अस्पताल आदि स्थित है। शांतिपूर्ण जीवन के लिए एक अच्छा स्थान है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: कोटा के तीन सबसे बड़े मॉल, क्या आप जानते हैं नाम