Jan 13, 2025

कमला नगर के 5 फेमस फूड स्पॉट, चखें इनका बेहतरीन स्वाद

Varsha Kushwaha

कमला नगर मार्केट उत्तरी दिल्ली की प्रसिद्ध मार्केट में से एक है।

Credit: Social-Media

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास होने के कारण यहां छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है।

Credit: Social-Media

शॉपिंग के साथ-साथ आपको यहां खाने के लिए कई बेहतरीन चीजें मिल जाएंगी।

Credit: Social-Media

अगर आप भी कमला नगर मार्केट जा रहे हैं तो इन 5 फूड स्पॉट को जरूर ट्राई करें।

Credit: Social-Media

चाचा दी हट्टी के छोले कुल्चे

छोले भटूरे खाने हो तो, कमला नगर में चाचा दी हट्टी से बेहतरीन छोटे भटूरे आपको कहीं नहीं मिलेंगे। छोले भटूरे की यह दुकान केवल 2 बजे तक खुली रहती है। इनकी एक प्लेट की कीमत 80 से 90 रुपये के बीच है।

Credit: Social-Media

वैष्णो चाट भंडार

कमला नगर में छोटे गोल चक्कर के पास स्थित वैष्णो चाट भंडार दही पूरी, गोल गप्पे, पाव भाजी, पापड़ी चाट और टिक्की आदि के लिए प्रसिद्ध है। यहां लोगों की अक्सर भीड़ लगी रहती है।

Credit: Social-Media

बिस्त्रो 57

बंगला रोड पर मैक्डोनल के पीछे स्थित बिस्त्रो 57 छात्रों की पसंदीदा प्लेस है। यहां कोल्ड कॉफी, मोहितो, गार्लिक टोस्ट, पिज्जा, नाचोस, फ्राइज आदि खाने को मिलता है। इनका स्वाद बड़े-बड़े रेस्टोरेंट को टक्कर देता है।

Credit: Social-Media

राम लड्डू वाला

स्पार्क मॉल से छोटे गोल चक्कर की तरफ जाने वाले रास्ते पर फैशन सेंटर के पास राम लड्डू वाला के स्टॉल है। यहां आपको 50 रुपये में सबसे स्वादिष्ट राम लड्डू खाने को मिलेंगे।

Credit: Social-Media

बॉम्बे भेल हाउस

कमला नगर के डी ब्लॉक में स्थित बॉम्बे भेल हाउस सेव पूरी, ढोकला, भेल पुली आदि के लिए बहुत प्रसिद्ध है। कुछ हल्का लेकिन स्वादिष्ट खाने के लिए ये एक गो टू प्लेस है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: भारत का तीसरा सबसे अमीर शहर कौन सा है?