Jan 6, 2025

सेंट्रल मार्केट के 5 फेमस फूड स्पॉट, लाजपत नगर जाएं तो जरूर चखें इनका स्वाद

Varsha Kushwaha

दिल्ली का लाजपत नगर अपनी सेंट्रल मार्केट के लिए काफी फेमस है।

Credit: Social-Media

यहां शॉपिंग के साथ कई अच्छे और सस्ते फूड स्पॉट हैं। जहां आप पेट पूजा कर सकते हैं।

Credit: Social-Media

अगर आप भी लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट जा रहे हैं तो यहां का स्ट्रीट फूड ट्राइ करना भूले।

Credit: Social-Media

आइए आपको सेंट्रल मार्केट के 5 सबसे अच्छे फूड स्पॉट के बारे में बताएं -

Credit: Social-Media

राम लड्डू फूड कॉर्नर

लाजपत नगर की बात आए और राम लड्डू का नाम न आए, ये तो थोड़ा मुश्किल है। लाजपत नगर के राम लड्डू बहुत प्रसिद्ध है। यहां अक्सर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। राम लड्डू की एक प्लेट की कीमत 80 रुपये है।

Credit: Social-Media

यदुवंशी के छोले कुलचे

सेंट्रल मार्केट में वीएलसीसी के सामने स्थित यदुवंशी के छोले कुलचे बहुत फेमस है। यहां लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। छोले कुलचे की एक प्लेट 60 रुपये की है और 20 रुपये में आप रायता भी ले सकते हैं।

Credit: Social-Media

चाट कॉर्नर

लाजपत सेंट्रल मार्केट में चार्ट कॉर्नर छोले भटूरे के साथ टिक्की चाट, गोलगप्पे और केसर मिल्क आदि के लिए जाना जाता है। यहां छोले भटूरे की प्लेट 110 रुपये, केसर मिल्क 50 रुपये और फालूदा कुल्फी 90 रुपये की मिलती है।

Credit: Social-Media

पार्क वाले छोले कुलचे

मार्केट की बीचों बीच पार्क के सामने स्थित पार्क वाले छोले कुलचे सेंट्रल मार्केट के सबसे पुराने छोले कुलचे वालों में से एक है। यहां आपको छोले-कुलचे की एक प्लेट मात्र 80 रुपये में मिल जाएगी।

Credit: Social-Media

गोल्डन फिएस्टा

केक, वॉफल्स और शेकस के लिए गोल्डन फिएस्टा प्रसिद्ध है। यहां आपको कुल्हड़ पिज्जा और चाइनीज फूड भी मिल जाएगा।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: हरियाणा का सबसे ठंडा इलाका, जानें कितना रहता है तापमान