Oct 7, 2024

नोएडा के 5 सबसे सस्ते और अच्छे बाजार, यहां मिलेगा जरूरत का हर सामान

Digpal Singh

नोएडा के सस्ते बाजारा

नोएडा में शॉपिंग के लिए कई अच्छी-अच्छी जगहें हैं, जहां पर हर तरह के सामान आसानी से और सस्ते में मिलते हैं।

Credit: Times Now Digital

दिल्ली से आते हैं शॉपिंग करने

नोएडा के इन बाजारों में स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि दिल्ली से भी लोग खरीददारी करने आते हैं।

Credit: Times Now Digital

वाराणसी के बड़े मॉल

स्वादिष्ट खाना भी मिलता है यहां

नोएडा के इन बाजारों में बहुत ही अच्छा स्ट्रीट फूड और अन्य भोजन भी मिलते हैं। चलिए जानते हैं कौन से हैं वो मार्केट

Credit: Times Now Digital

जगत फार्म मार्केट

जगत फार्म मार्केट, ग्रेटर नोएडा में है और यहां पर सस्ते में कपड़ों को डाई कराया जा सकता है। यहां कॉस्मेटिक, ज्वेली, कपड़े और कुर्तियों के अलावा बहुत अच्छा साउथ इंडियन खाना भी मिलता है।

Credit: Times Now Digital

ग्रेटर नोएडा मेट्रो और नमो भारत

अट्टा मार्केट

नोएडा की इस मार्केट में खरीदारी करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां बहुत ही सस्ते में फुटवियर और कपड़ों के साथ खूसबूरत एक्ससरीज मिल जाती हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक और कंप्यूटर का सामान भी यहां मिलता है।

Credit: Times Now Digital

सुनहरी मार्केट

सेक्टर 18 के पास मौजूद सुनहरी मार्केट में शादी-व्याह और अन्य अवसरों के लिए लहंगा और ज्वेलरी की खरीदारी कर सकते हैं। यहां सस्ते में घरेलू सामान भी मिल जाते हैं।

Credit: Times Now Digital

ब्रह्मपुत्र मार्केट

यह मार्केट नौएडा के सेक्टर 29 में है। यह सस्ती और अच्छी मार्केट है। यहां पर हर त्योहार और फंक्शन के लिए सामान मिल जाता है।

Credit: Times Now Digital

गाजियाबाद के बेस्ट मॉल

सेक्टर 12/22 मार्केट

नोएडा के सेक्टर 12/22 मार्केट में सस्ते में इलेक्ट्रॉनिक सामान ठीक करवा सकते हैं। यहां घरेलू सामान भी मिलता है। यहां टिक्की, मोमोज और चाप का लुत्फ भी ले सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली ITO नहीं, ये है इस चौराहे का असली नाम