Jan 26, 2025
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Magicbricks के अनुसार मानेवाड़ा शहर के पॉश रिहायशी इलाकों में शामिल है। यहां कई आवासीय परियोजनाएं हैं, जो अच्छी तरह से विकसित है। इस इलाके में स्कूल, अस्पताल, शॉपिंग मॉल जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। शहर के अन्य हिस्सों से इसकी कनेक्टिविटी भी अच्छी है।
Credit: istock
यह रोड नागपुर के दो प्रमुख हिस्सों सदर और कोराडी थर्मल पावर प्लांट को कनेक्ट करती है। कोराडी इलाका नागपुर के फेमस पॉश रिहायशी इलाकों में से एक है। यहां पर बहुमंजिला अपार्टमेंट, रो हाउस, बंगले और कई बेहतरीन सोसायटी हैं।
Credit: istock
वर्धा रोड भी नागपुर के फेमस पॉश इलाकों में से एक है। यह रोड एनएच 44 और रिंग रोड को कनेक्ट करती है। यह इलाका नागपुर मेट्रो, एयरपोर्ट और शहर के कुछ प्रमुख रोजगार केंद्र से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहा बहुमंजिला अपार्टमेंट, आवासीय घर और आवासीय जमीन भी उपलब्ध है।
Credit: istock
यह नागपुर के आलीशान आवासीय इलाकों में से हैं, यह इलाका तेजी से विकसित हो रहा है, जो अपने आवासीय प्रोजेक्ट के लिए फेमस है। यह इलाका शहर के अन्य प्रमुख हिस्सों से अच्छी तरह कनेक्टेड है।
Credit: istock
यह इलाका भी नागपुर के पॉश इलाकों में शुमार है। त्रिमूर्ति नगर शहर के पश्चिमी भाग में स्थित है। यह इलाका शहर के अन्य प्रमुख इलाकों जैसे इंद्रप्रस्थ नगर, सुभाष नगर, प्रताप नगर, दीनदयाल नगर आदि से घिरा है। यहां आपको बहुमंजिला अपार्टमेंट मिल जाएंगे।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स