नागपुर के 5 सबसे अमीर इलाके, आप भी रहना चाहेंगे यहां

Pooja Kumari

Jan 26, 2025

​नागपुर को ऑरेंज सिटी के नाम से भी जाना जाता है।​

Credit: istock

​नागपुर महाराष्ट्र के सबसे बड़े शहरों में से एक है।​

Credit: istock

​इस शहर में कई मशहूर हस्तियों का घर है।​

Credit: istock

​आज हम आपको नागपुर के पांच सबसे अमीर इलाकों के बारे में बताएंगे।​

Credit: istock

You may also like

कैसे पड़ा जम्मू-कश्मीर का नाम, जानें क्य...
पटना के 7 सबसे महंगे आवासीय इलाके, अमीरो...

​​मानेवाड़ा​​

Magicbricks के अनुसार मानेवाड़ा शहर के पॉश रिहायशी इलाकों में शामिल है। यहां कई आवासीय परियोजनाएं हैं, जो अच्छी तरह से विकसित है। इस इलाके में स्कूल, अस्पताल, शॉपिंग मॉल जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। शहर के अन्य हिस्सों से इसकी कनेक्टिविटी भी अच्छी है।

Credit: istock

​​कोराडी रोड​​

यह रोड नागपुर के दो प्रमुख हिस्सों सदर और कोराडी थर्मल पावर प्लांट को कनेक्ट करती है। कोराडी इलाका नागपुर के फेमस पॉश रिहायशी इलाकों में से एक है। यहां पर बहुमंजिला अपार्टमेंट, रो हाउस, बंगले और कई बेहतरीन सोसायटी हैं।

Credit: istock

​​वर्धा रोड​​

वर्धा रोड भी नागपुर के फेमस पॉश इलाकों में से एक है। यह रोड एनएच 44 और रिंग रोड को कनेक्ट करती है। यह इलाका नागपुर मेट्रो, एयरपोर्ट और शहर के कुछ प्रमुख रोजगार केंद्र से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहा बहुमंजिला अपार्टमेंट, आवासीय घर और आवासीय जमीन भी उपलब्ध है।

Credit: istock

​​नरेंद्र नगर​​

यह नागपुर के आलीशान आवासीय इलाकों में से हैं, यह इलाका तेजी से विकसित हो रहा है, जो अपने आवासीय प्रोजेक्ट के लिए फेमस है। यह इलाका शहर के अन्य प्रमुख हिस्सों से अच्छी तरह कनेक्टेड है।

Credit: istock

​​त्रिमूर्ति नगर​​

यह इलाका भी नागपुर के पॉश इलाकों में शुमार है। त्रिमूर्ति नगर शहर के पश्चिमी भाग में स्थित है। यह इलाका शहर के अन्य प्रमुख इलाकों जैसे इंद्रप्रस्थ नगर, सुभाष नगर, प्रताप नगर, दीनदयाल नगर आदि से घिरा है। यहां आपको बहुमंजिला अपार्टमेंट मिल जाएंगे।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे पड़ा जम्मू-कश्मीर का नाम, जानें क्या है इसकी कहानी

ऐसी और स्टोरीज देखें