Jan 27, 2025
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
अहमदाबाद में घर खरीदने के सबसे ज्यादा डिमांड वाली जगहों में से एक थलतेज है। यह इलाका स्पोर्ट्स क्लब, लाउंज, नाइट क्लब, हाई स्ट्रीट रिटेल और महंगे रेस्तरों से भरपूर है। यह इलाका शहर के अन्य सभी क्षेत्रों से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यह इलाका नवरत्न बिजनेस पार्क, पार्श्वनाथ बिजनेस पार्क, पिनेकल बिजनेस पार्क और वेस्टगेट बिजनेसबे के करीब पड़ता है।
Credit: istock
एसजी हाईवे यानी सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग दक्षिण अहमदाबाद में सरखेज और उत्तर में गांधीनगर को जोड़ता है। शहर के इस पॉश इलाकों में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां से सरदार वल्लभभाई एयरपोर्ट 30 मिनट की दूरी पर है। इस इलाके में वेस्टगेट बिजनेस बे, पिनेकल बिजनेस पार्क, जेबी टावर जैसे कई आईटी व आईटीईएस पार्क भी हैं। पिछले एक दशक में यहां आवासीय और वाणिज्यिक विकास में तजी से हुआ है।
Credit: istock
यह पश्चिमी अहमदाबाद में स्थित एक प्रमुख रोड है, जो साइंस पार्क और साइंस सिटी को शहर के बाकी हिस्सों से कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इस इलाके में कुछ आलीशान और महंगी आवासीय परियोजनाएं हैं। इस इलाके का 50 फीसदी भाग बहुमंजिला अपार्टमेंट से भरा है।
Credit: istock
अंब���ी-बोपल रोड अहमदाबाद के पश्चिमी भाग में स्थित है। यह शहर में सबसे तेजी से विकसित होने वाला आवासीय सूक्ष्म बाजार भी है। जिसमें बोपल और अंबली इलाके आते हैं। पिछले एक दशक से ये इलाके खासतौर से दक्षिण बोपल इलाके रियल एस्टेट हॉटस्पॉट के तौर पर उभरे हैं। इस इलाके में कई अच्छे स्कूल, मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल और व्यावसायिक पार्क स्थित है।
Credit: istock
प्रह्लाद नगर पश्चिम अहमदाबाद में पड़ता है, जो आवासीय-सह-व्यवसायिक और अप-मार्केट इलाका हैं। यह इलाका हाल के कुछ सालों में प्रमुख वित्तीय और व्यावसायिक केंद्र के तौर पर उभरकर सामने आया है। इस इलाके से शहर के अन्य प्रमुख हिस्सों की कनेक्टिविटी अच्छी है। यहां पर डीपीएस, अहमदाबाद इंटरनेशनल स्कूल और जाइडस स्कूल जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान हैं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स