ये है कानपुर का गोवा, तैरते रेस्टोरेंट में मिलेगा लल्लनटॉप मजा
Pushpendra kumar
Apr 5, 2024
हर शख्स गोवा बीच का आनंद लेना चाहता है।
Credit: Istock
लेकिन, हर किसी के लिए गोवा का बजट और समय निकाल पाना मुश्किल है।
Credit: Istock
पढ़ें रोचक स्टोरी
अगर, आप गोवा वाली फीलिंग लेना चाहते हैं तो कानपुर आपके लिए बेस्ट है।
Credit: Istock
जी, हां जल्द ही गंगा बैराज में तैरते रेस्टोरेंट पर लजीज व्यंजन का लुत्फ ले सकेंगे।
Credit: Istock
गंगा की लहरों के बीच अठखेलियों के साथ गोवा वाली फीलिंग मिलने वाली है।
Credit: Istock
बैराज स्थित बोट क्लब को और भी आधुनिक बनाया जाएगा।
Credit: Istock
भविष्य में गंगा तट पर रेस्टोरेंट में खाने के साथ नौका विहार का आनंद लिया जा सकेगा।
Credit: Istock
गंगा बैराज पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट स्थापित करने की कवायत चल रही है।
Credit: Istock
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के साथ गंगा आरती और बोट क्लब के बीच मैगी प्वाइंट का लुत्फ मिलेगा।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: यहां आइये और जमकर खाइये, 50 में वेज, 100 में नॉनवेज
ऐसी और स्टोरीज देखें