Dec 29, 2024
दिल्ली कनॉट प्लेस का ये कैफे है खास, 20 रुपये से शुरू होता है खाना
Varsha KushwahaCP को दिल्ली का दिल कहा जाता है। यहां कई महेंगे शॉपिंग आउलेट, रेस्टोरेंट और कैफे हैं।
ऐसे में आज आपको एक खास स्थान के बारे में बताएंगे जहां कम पैसों में भरपेट खाना मिलता है।
यहां पढ़ें शहरों के मौसम का हालजी हां, सीपी जैसे इलाके में कम पैसों में खाना मिलना ना मुमकिन नहीं है।
सीपी में एक साउथ इंडियन कैफे हैं, जहां 20 रुपये से खाना शुरू हो जाता है।
यहां आपको घी डोसा, मेदू वड़ा, टाटे इडली सांबर, उपमा आदि मात्र 69 रुपये में मिल जाएगा।
इनके मेन्यू में सबसे महंगी डिश केवल 149 रुपये की और थाली 199 रुपये की है।
20 रुपये में समोसा, रसम और चाय का आनंद ले सकते हैं।
सीपी के जिस कैफे की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है 'द दर्शनी कैफे' (The Darshini Cafe)
ये कैफे एम ब्लॉक मिडिल सर्किल में हमदर्द शंकर मार्केट के पास स्थित है।
Thanks For Reading!
Next: भारत का सबसे बड़ा बांध कहां स्थित है?
Find out More