Dec 29, 2024

दिल्ली कनॉट प्लेस का ये कैफे है खास, 20 रुपये से शुरू होता है खाना

Varsha Kushwaha

CP को दिल्ली का दिल कहा जाता है। यहां कई महेंगे शॉपिंग आउलेट, रेस्टोरेंट और कैफे हैं।

Credit: Social-Media

ऐसे में आज आपको एक खास स्थान के बारे में बताएंगे जहां कम पैसों में भरपेट खाना मिलता है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें शहरों के मौसम का हाल

जी हां, सीपी जैसे इलाके में कम पैसों में खाना मिलना ना मुमकिन नहीं है।

Credit: Social-Media

सीपी में एक साउथ इंडियन कैफे हैं, जहां 20 रुपये से खाना शुरू हो जाता है।

Credit: Social-Media

यहां आपको घी डोसा, मेदू वड़ा, टाटे इडली सांबर, उपमा आदि मात्र 69 रुपये में मिल जाएगा।

Credit: Social-Media

इनके मेन्यू में सबसे महंगी डिश केवल 149 रुपये की और थाली 199 रुपये की है।

Credit: Social-Media

20 रुपये में समोसा, रसम और चाय का आनंद ले सकते हैं।

Credit: Social-Media

सीपी के जिस कैफे की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है 'द दर्शनी कैफे' (The Darshini Cafe)

Credit: Social-Media

ये कैफे एम ब्लॉक मिडिल सर्किल में हमदर्द शंकर मार्केट के पास स्थित है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: भारत का सबसे बड़ा बांध कहां स्थित है?