Nov 19, 2023

उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन में नहीं है विदेशियों की एंट्री, जाने क्या है इसका कारण

Varsha Kushwaha

​हिल स्टेशन​

भारत में बहुत से हिल स्टेशन है लेकिन उत्तराखंड के हिल स्टेशन की बात ही कुछ और है।

Credit: Social-Media

​देव भूमि उत्तराखंड​

देव भूमि के नाम से जाने जाने वाले उत्तराखंड में हर साल लाखों विदेशी लोग घूमने-फिरने के लिए आते हैं।

Credit: Social-Media

​इस जगह पर विदेशी लोगों की एंट्री है बैन​

उत्तराखंड में एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां विदेशियों की एंट्री को बैन कर रखा है। आइए आपको उसके बारे में बताएं...

Credit: Social-Media

​खूबसूरत और साफ वातावरण​

सुंदर नजारा और साफ वातावरण किसे पसंद नहीं है। इसलिए देसी के साथ विदेशी भी उत्तराखंड की हिल स्टेशन की तरफ अपना रुख करते हैं।

Credit: Social-Media

​ब्रिटिश शासन का इंफेंट्री बेस थी​

उत्तराखंड के जिस हिल स्टेशन की हम बात कर रहे हैं, वहां ब्रिटिश शासन के दौरान इंफेंट्री बेस हुआ करता था।

Credit: Social-Media

​ब्रिटिश की बसाई जगह पर विदेशनी नॉट अलाउ​

1866 में अंग्रेजों द्वारा स्थापित इस स्थान पर विदेशियों के जाने की सख्त मनाही है, लेकिन भारतीय उठा सकते हैं आनंद।

Credit: Social-Media

​विदेशी है इस हिल स्टेशन पर बैन​

उत्तराखंड के चकराता हिल स्टेशन में विदेशी पर्यटकों की एंट्री बैन है।

Credit: Social-Media

​क्या है इसका कारण​

चकराता हिल स्टेशन में अब, भारतीय सेना का कैंप है।

Credit: Social-Media

​सुरक्षा के भाव से है मनाही​

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस स्थान पर विदेशी लोगों के जाने की मनाही है। यदि कोई जबरन यहां जाने की कोशिश करता है तो सिक्योरिटी उसे रोक देती है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: पैसों की फिक्र किए बगैर लीजिए हैदराबादी बिरयानी का मजा, इस शहर में है ये जगह