Dec 16, 2024

दुनिया की 100 बेस्ट डिशेश में चार भारतीय, जानें देश के किन शहरों की पहचान है इन डिशेश से

Varsha Kushwaha

इंडियन फूड को विदेशों में बहुत पसंद किया जाता है।

Credit: Social-Media

देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में बटर चिकन का अलग भी बोलबाला है।

Credit: Social-Media

लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व की 100 फूड डिशेज में बटर चिकन के अलावा 3 और डिश शामिल है।

Credit: Social-Media

आइए आपको 100 सर्वेष्ठ फूड की लिस्ट में शामिल भारत की 4 डिशेज के नाम बताएं -

Credit: Social-Media

टेस्ट एटलस द्वारा 2024/25 का वर्ल्ड फूड अवार्ड की लिस्ट घोषित की गई है।

Credit: Social-Media

टेस्ट एटलस ने इंडियन फूड को 12वें स्थान पर रखा है, जिसमें से तीन डिश टॉप 100 में शामिल है।

Credit: Social-Media

लिस्ट में बटर चिकन ने 29वां स्थान प्राप्त किया है। ये दिल्ली में सबसे अधिक बनाया जाता है।

Credit: Social-Media

दूसरी भारतीय डिश हैदराबादी बिरयानी ने 31 वां स्थान प्राप्त किया है।

Credit: Social-Media

वहीं चिकन 65 (तमिलनाडु) और कीमा (हैदराबाद) ने क्रमशः 97 और 100वां स्थान प्राप्त किया है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली की 3 ऐतिहासिक इमारतें, यूनेस्को विश्व धरोहर में हैं शामिल