Dec 10, 2024
नैनीताल में बर्फबारी, किलबरी और पंगोट ने ओढ़ी सफेद चादर; बस आपका इंतजार
Digpal Singhनैनीताल में मौसम की पहली बर्फबारी से नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है।
नैनीताल के आसपास के इलाकों में भी बर्फबारी से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
नैनीसैनी एयरपोर्टकिलबरी और पंगोट जैसे हिल स्टेशनों ने बर्फ की एक महीन सी चादर ओढ़ ली है।
पेड़ों पर बर्फबारी का नजारा बहुत खूबसूरत है, जैसे पेड़ों ने सफेद चादर ओढ़ी हो।
जयपुर के पॉश इलाकेनैनीताल के पास मुक्तेश्वर में भी बर्फबारी के अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं।
मशहूर धार्मिक स्थल कैंची धाम और उसके आसपास भी बर्फबारी हुई है।
ताजा बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल गए हैं, इससे पर्यटकों की आमद की उम्मीद बढ़ी है।
Thanks For Reading!
Next: मिठाईयों का शहर कहलाता है भारत का ये शहर, मीठे के शौकीनों के लिए है बेस्ट जगह
Find out More