Dec 16, 2024

महाभारत काल का गंगाद्वार आज किस नाम से जाना जाता है?

Varsha Kushwaha

महाभारत काल के कई शहर आज भी मौजूद हैं। बस आज उन्हें अलग नामों से जाना जाता है।

Credit: Social-Media

सोनप्रस्थ को सोनीपत,पांडुप्रस्थ को पानीपत और व्याघ्रप्रस्थ को आज बागपत कहा जाता है।

Credit: Social-Media

लेकिन क्या आप महाभारत में वर्णित गंगाद्वार के वर्तमान नाम के बारे में जानते हैं।

Credit: Social-Media

बहुत कम लोगों को गंगाद्वार के वर्तमान नाम के बारे में पता है। आइए बताएं -

Credit: Social-Media

गंगाद्वार आज सप्तपुरी के सात शहरों में से एक है। मान्यता है कि यहां अमृत की बूंदे गिरी थी।

Credit: Social-Media

इसे गंगाद्वार इसलिए कहा जाता था, क्योंकि यहीं से गंगा मैदानी भागों में प्रवेश करती है।

Credit: Social-Media

गंगाद्वार को आज हरिद्वार या हरद्वार के नाम से जाना जाता है।

Credit: Social-Media

भगवान विष्णु के भक्त इसे हरिद्वारा कहते हैं क्योंकि बदरीनाथ धाम का रास्ता यहां से जाता है।

Credit: Social-Media

भगवान शिव के भक्त इसे हरद्वार कहते हैं, क्योंकि केदारनाथ का रास्ता यहीं से जाता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: कब से चालू होगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे?