Aug 10, 2024
गाजियाबाद में बसेगा एक नया शहर, GDA ने रखा ये नाम
Varsha Kushwahaगाजियाबाद प्राधिकरण एक नया शहर बसाने की तैयारी कर रही है।
जीडीए ने इसका डीपीआर तैयार कर शासन को मंजूरी के लिए भेजा है।
New Township in Ghaziabadशासन से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा।
शहर का विकास इंदिरापुरम के तर्ज पर किया जा रहा है।
शहर का विकास 541.65 हेक्टेयर में होगा, इसके लिए कई गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
जमीन के अधिग्रहण के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का खर्च होने की संभावना है।
नए शहर में साइबर सिटी, IT पार्क, अस्पताल, रेस्टोरेंज, स्कूल-कॉलेज और अन्य सुविधाएं होंगी।
इस बीच जीडीए ने बोर्ड की बैठक में शहर को नया नाम दिया है।
जीडीए ने नए गाजियाबाद शहर को हरनंदीपुरम नाम दिया है।
नए शहर का विकास सीएम शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत किया जा रहा है।
Thanks For Reading!
Next: ये है गुजरात का सबसे अमीर गांव, 17 बैंक में जमा है करोड़ों रुपये
Find out More