Dec 8, 2024

इन 8 नामों से जाना जाता था गोरखपुर, क्या आप जानते हैं इसकी कहानी

Varsha Kushwaha

गोरखपुर भारत के प्राचीन शहरों में से एक है। इसका इतिहास 2600 साल से अधिक पुराना है।

Credit: Social-Media

2600 साल के इतिहास में गोरखपुर का नाम 8 बार बदला गया है।

Credit: Social-Media

गोरखपुर में रहने वाले अधिकतर लोगों को भी शहर के 8 नामों के बारे में नहीं मालूम है।

Credit: Social-Media

आइए आज आपको गोरखपुर के सभी 8 नामों के बारे में बताएं -

Credit: Social-Media

पूर्व मध्यकाल में सरयूपार और 6वी शताब्दी में गोरखपुर को रामग्राम के नाम से जाना गया।

Credit: Social-Media

चंद्रगुप्त के शासनकाल में पिप्पलिवन और 9वीं शताब्दी में इसे गोरक्षपुर के नाम से जाना गया।

Credit: Social-Media

मुगलों के शासन काल के दौरान शहर का नाम सूब-ए-सर्किया के नाम से जाना गया

Credit: Social-Media

14वीं शताब्दी में शहर को अख्तरनगर और 17वीं शताब्दी में गोरखपुर सरकार के नाम से जाना गया।

Credit: Social-Media

1707 के दौरान औरंगजेब ने शहर का नाम फिर बदला और इसे मोअज्जमाबाद के नाम से जाना गया।

Credit: Social-Media

शहर का अंतिम बार नाम गोरखपुर बिट्रिश शासन काल के दौरान मिला। ये नाम 220 साल पुराना है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: रसगुल्ले के लिए नंबर-1 है ये जगह, कभी लोगों ने दो दिनों तक रुकवा दी थी ट्रेन