Apr 15, 2025
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
आज हम आपको ग्रेटर नोएडा की 5 पॉश सोसायटी के बारे में बताएंगे। मैजिकब्रिक्स के अनुसार ये सोसायटी है:
Credit: istock
यह सोसाइटी ग्रेटर नोएडी की सबसे पॉश और शानदार सोसायटियों में से एक है। यह टाउनशिप 100 एकड़ एरिया मे फैली है। यहां पर 3 बीएचके अपार्टमेंट से लेकर सभी तरह के घर मौजूद हैं। यहां 7 बीएचके के स्वतंत्र घर और विला भी देखने को मिल जाएंगे।
Credit: istock
जेपी ग्रीन्स सोसायटी ग्रेटर नोएडा की पहली प्रीमियम सोसायटी है। जिसे 2001 में बनाया गया था। यहां आपको प्रीमियम लाइफस्टाइल का अनुभव मिलेगा। इस सोसायटी में आवासीय अपार्टमेंट और1 से 5 बीएचके तक बड़े स्वतंत्र घर भी हैं।
Credit: istock
एटीएस ग्रीन्स पैराडिसो ग्रेटर नोएडी की एक हाई एंड सोसायटी है। यह सोसायटी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे दोनों के करीब स्थित है। यह सोसायटी 32 एकड़ एरिया में फैली है, जिसे 2008 में बनाया गया था। इसमें 3 बीएचके, 4 बीचके और पेंटहाउस आदि हैं।
Credit: istock
इस टाउनशिप को 2014 में बनाया गया था, जो 23 एकड़ एरिया में फैली है। ओमेक्स पाम ग्रीन्स सोसायटी में 934 फ्लैट बनाए गए हैं। जिनमें 2, 3 और 4 बेडरूम वाले अपार्टमेंड शामिल हैं। यह सोसायटी ओमेक्स पाम ग्रीन्स, ग्रेटर नोएडा अल्फा कमर्शियल बेल्ट, परी चौक और यमुना एक्सप्रेसवे से अच्छी तरह कनेक्टेड है।
Credit: istock
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में शांतिभरा वातावरण मिलता है। यह सोसायटी 90 एकड़ एरिया में फैली हुई है। इस इलाके में 1,2,3,4, बेडरूम अपार्टमेंट, पेंटहाउस और विला उपलब्ध हैं। यहां से एक्वा लाइन मेट्रो का डिपो स्टेशन इलाका केवल 5 मिनट की दूरी पर है। यहां से एक घंटे की ड्राइव पर ही दिल्ली एयरपोर्ट भी है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स