ये हैं ग्रेटर नोएडा की सबसे महंगी सोसाइटी; यहां रहने के लिए जेब में करोड़ों रुपये चाहिए

Apr 21, 2025

ये हैं ग्रेटर नोएडा की सबसे महंगी सोसाइटी; यहां रहने के लिए जेब में करोड़ों रुपये चाहिए

Digpal Singh
ATS ग्रीन पैराडाइसो

​ATS ग्रीन पैराडाइसो​

यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल-वे के पास सेक्टर ची-4 में यह सोसाइटी है। यहां प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आपको ढाई करोड़ तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

Credit: Twitter

गोदरेज गोल्फ लिंक्स द क्रेस्ट

​गोदरेज गोल्फ लिंक्स द क्रेस्ट​

सेक्टर 27 की इस सोसाइटी में 3 से 5 BHK घर मौजूद हैं। इस सोसाइटी में तीन से 8 करोड़ तक के विला हैं।

Credit: Twitter

जेपी ग्रीन्स

​जेपी ग्रीन्स​

ग्रेटर नोएडा में परी चौक के पास मौजूद इस प्रीमियम सोसाइटी में 1 से 5 BHK तक के अपार्टमेंट हैं। यहां घर खरीदने के लिए पाको 4 करोड़ रुपये तक खर्च करने होंगे।

Credit: Twitter

​पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट​

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा में मौजूद इस सोसाइटी को सिंगापुर की वर्ल्ड फेमस सुरबाना इंटरनेशनल ने किया है। यहां प्रॉपर्टी के रेट 2 करोड़ रुपये के आसपास हैं।

Credit: Twitter

You may also like

​जयपुर की सबसे महंगी 5 सोसाइटी, मिलती है...
Faridabad की 5 सबसे महंगी सोसाइटी, जहां ...

​पूर्वांचल रॉयल सिटी​

ग्रेटर नोएडा के ची-5 में मौजूद इस सोसाइटी में प्रॉपर्टी खरीदने केलिए आपको ढाई करोड़ रुपये तक खर्चने पड़ेंगे।

Credit: Twitter

​राइज रिजॉर्ट्स रेजिडेंस​

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1, टेकजोन 4 में यह सोसाइटी है। सोसाइटी में 3 से 7 BHK तक के फ्लैट मौजूद हैं, जिनकी कीमत 1.8 करोड़ से 5 करोड़ के बीच है।

Credit: Twitter

​गुलशन अवांटे​

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक-मूर्ति के पास यह सोसाइटी अभी निर्माणाधीन है। यहां पर 4 BHK प्रीमियम अपार्टमेंट 4 करोड़ की शुरुआती कीमत में मिलते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​जयपुर की सबसे महंगी 5 सोसाइटी, मिलती हैं ये खास सुविधाएं​