Dec 26, 2023

अब द्वारिका नगरी के हो सकेंगे दर्शन, गुजरात सरकार ने बनाई नई योजना

Varsha Kushwaha

भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए लोग वृंदावन और मथुरा जाते हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

लेकिन उनके द्वारा बसाई द्वारका नगरी कोई नहीं जा पाया है।

Credit: Times-Now-Navbharat

भगवान श्री कृष्ण के बाद द्वारका नगरी समुद्र में डूब गई थी।

Credit: Times-Now-Navbharat

लेकिन अब द्वारका को देखने का लोगों का सपना पूरा होगा।

Credit: Times-Now-Navbharat

दरअसल, गुजरात सरकार ने अरब सागर में एक यात्री पनडुब्बी शुरू करने की योजना बनाई है।

Credit: Times-Now-Navbharat

इसको लेकर पर्यटन विभाग ने मझगांव डॉक शिपयार्ड के साथ एमओयू किया है।

Credit: Times-Now-Navbharat

ये पनडुब्बी यात्रियों को लेकर समुद्र में 300 फीट नीचे जाएगी, जिसमें 2 घंटे का समय लगेगा।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस पनडुब्बी में 30 लोग बैठ सकेंगे और इसका वजन 35 टन का होगा।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस पनडुब्बी की सेवा जन्माष्टमी या दिवाली से शुरू होगी।

Credit: Times-Now-Navbharat

Thanks For Reading!

Next: UP के इस शहर में है सीएम योगी का मंदिर, बड़े मन से पूजा करते हैं लोग