Aug 4, 2024

मनु भाकर के कोच जसपाल राणा पर बना यह पहाड़ी गाना आपने नहीं सुना होगा

Digpal Singh

मनु भाकर ने किया नाम रोशन

शूटर मनु भाकर में पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। हर कोई उनकी और उनके कोच की तारीफ कर रहा है

Credit: PTI

कैसे पड़ा हल्द्वानी नाम

जसपाल राणा हैं कोच

मनु भाकर के कोच पूर्व मशहूर शूटर जसपाल राणा हैं। जसपाल राणा उत्तराखंड से ताल्लुख रखते हैं। जसपाल राणा की सभी तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम हैंडल से ली गई हैं।

Credit: Twitter

2006 में तीन गोल्ड जीते

जसपाल राणा ने 2006 दोहा एशियाई खेलों में 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता था

Credit: Twitter

सबसे लंबी रेल टनल

कुआलालंपुर में दो गोल्ड जीते

जसपाल राणा ने 1998 के कुआलालंपुर कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिविजुअल और टीम ईवेंट में दो गोल्ड मेडल जीते थे

Credit: Twitter

1999 में नरेंद्र सिंह नेगी ने गाना गाया

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उत्तराखंड के मशहूर सिंगर नरेंद्र सिंह ने जसपाल राणा के नाम से 1999 में एक गाना गाया। नरेंद्र सिंह नेगी की यह तस्वीर उनके फेसबुक अकाउंट से ली गई है।

Credit: Twitter

ये थे गीत के बोल

गीत के बोल थे - 'बंदुकिया जसपाल राणा सिद्ध साधि दे, निसाणों साधि दे... उत्तराखंड में बाग लागो, बाघ मारि दे' इस गाने का मतलब ये है कि बंदूक वाले जसपाल राणा निशाना लगाकर बाघ मार दे,जो उत्तराखंड में लोगों को परेशान कर रहा है।

Credit: Twitter

बाघ का बड़ा आतंक था उस समय

दरअसल उस समय लैंसडाउन, दुगड्डा आदि क्षेत्रों में बाघ का बड़ा आतंक था, लोगों की इच्छाओं को लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने आवाज दी थी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: Vande Bharat Metro भी आ गई, चलेगी इस रूट पर!