Jan 21, 2024

अब हेलीकॉप्टर सेवा का लुत्फ उठाते हुए पहुंच सकेंगे अयोध्या, इन 6 जिले में मिलेगी सेवा

Varsha Kushwaha

राम मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।

Credit: iStock

City News live

जनवरी के अंत तक सरकार अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने वाली है।

Credit: iStock

Ram Mandir Live

हेलीकॉप्टर सेवा का लुत्फ उठाते हुए आप राम मंदिर का एरियल व्यू देख पाएंगे।

Credit: iStock

लखनऊ

​लखनऊ से अयोध्या की दूरी 132 किलोमीटर है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से गंतव्य पर पहुंचने में मात्र 45 मिनट का समय लगेगा। इस यात्रा का किराया 14,159 रुपये है।​

Credit: iStock

गोरखपुर

गोरखपुर से अयोध्या 126 किमी दूर है। यहां पहुंचे में 40 मिनट का समय लगेगा और 11,327 रुपये का किराया लगेगा।​

Credit: iStock

प्रयागराज

​प्रयागराज से अयोध्या हेलीकॉप्टर में जाने में 50 मिनट का समय लगेगा क्योंकि इनके बीच की दूरी 157 किमी है। इसका किराया 14,159 रुपये है।​

Credit: iStock

वाराणसी

​अयोध्या से वाराणसी की दूरी 160 किमी है। हेलीकॉप्टर यात्रा को पूरा करने में 55 मिनट का समय लगेगा। इसके किराए की बात करें तो आपको 14,159 रुपये खर्च करने होंगे।​

Credit: iStock

आगरा

​आगरा से अयोध्या की दूरी 440 किमी है। इतनी अधिक दूरी को तय करने में 135 मिनट का समय लगेगा और इसका किराया 35,399 रुपये है।​

Credit: iStock

मथुरा से अयोध्या

​मथुरा से अयोध्या की दूरी 456 किमी है। इसे यात्रा को पूरा करने में भी 135 मिनट का समय लगेगा और इसमें भी 35,399 रुपये का खर्च आएगा।​

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: राम मंदिर से चार कदम की दूरी पर है अयोध्या रेलवे स्टेशन, जानें कितना दूर है एयरपोर्ट