Nov 19, 2024

घी में डूबा है ये छोटा सा जिला, नाम जानकर नहीं करेंगे यकीन

Pushpendra kumar

क्या आप भी घी खाने के शौकीन हैं।

Credit: Istock

अगर, हां तो आज जान लीजिए कहां सबसे ज्यादा घी का उत्पादन होता है?

Credit: Istock

पढ़ें काम की खबर

यूपी को घी के उत्पादन के लिए अव्वल माना जाता है।

Credit: Istock

चूंकि, यूपी पशु पालन में अव्वल है। लिहाजा, यहां दुग्ध उत्पादों का निर्माण अधिक है।

Credit: Istock

लेकिन, घी उत्पादन के मामले में यूपी का ही औरैया जिला नंबर वन है।

Credit: Istock

औरैया में दूध उत्पादन अधिक होने के साथ देशी घी निर्मित किया जाता है।

Credit: Istock

औरैया के घी की डिमांड दूसरे राज्यों तक है।

Credit: Istock

1997 में इटावा जिले से दो तहसील अलग होकर औरैया जिला बना था।

Credit: Istock

औरैया जिले में 2 तहसील 7 ब्लॉक और 841 गांव हैं। यह कानपुर देहात से जुड़ा है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: पटना के पांच सस्ते बाजार, सर्दियों के कपड़े की शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट