Nov 19, 2024
घी में डूबा है ये छोटा सा जिला, नाम जानकर नहीं करेंगे यकीन
Pushpendra kumarक्या आप भी घी खाने के शौकीन हैं।
अगर, हां तो आज जान लीजिए कहां सबसे ज्यादा घी का उत्पादन होता है?
पढ़ें काम की खबरयूपी को घी के उत्पादन के लिए अव्वल माना जाता है।
चूंकि, यूपी पशु पालन में अव्वल है। लिहाजा, यहां दुग्ध उत्पादों का निर्माण अधिक है।
लेकिन, घी उत्पादन के मामले में यूपी का ही औरैया जिला नंबर वन है।
औरैया में दूध उत्पादन अधिक होने के साथ देशी घी निर्मित किया जाता है।
औरैया के घी की डिमांड दूसरे राज्यों तक है।
1997 में इटावा जिले से दो तहसील अलग होकर औरैया जिला बना था।
औरैया जिले में 2 तहसील 7 ब्लॉक और 841 गांव हैं। यह कानपुर देहात से जुड़ा है।
Thanks For Reading!
Next: पटना के पांच सस्ते बाजार, सर्दियों के कपड़े की शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट
Find out More