Nov 13, 2024
आपके घर से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचने में कितना समय लगेगा, यहां जानें
Digpal Singhग्रेटर नोएडा में देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा बन रहा है। जानते हैं आपके घर से इसकी दूरी
ग्रेटर नोएडा में परी चौक से नोएडा एयरपोर्ट की दूरी 40 किमी और 39 मिनट की है।
दिल्ली के पॉश इलाकेनोएडा से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ 56 मिनट में पहुंच जाएंगे, यह 58 किमी दूर है।
फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट की दूरी 60.6 किमी है और 84 मिनट में यहां पहुंच जाएंगे।
गुरुग्राम से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचने में 134 मिनट लगेंगे, इसकी दूरी 92.3 किमी है।
गाजियाबाद से NIA 80 किमी दूर है और यहां पहुंचने में 89 मिनट लगेंगे।
बुलंदशहर से जेवर एयपोर्ट 52 किमी है और पहुंचने में 71 मिनट लगेंगे।
आगरा से 148, अलीगढ़ से 65, मेरठ से 72.4, हाथरस से 110 और मथुरा से 91 किमी दूर है।
मथुरा से 89, आगरा से 138, मेरठ से 89, हाथरस से 124 और अलीगढ़ से 102 मिनट लगेंगे।
पलवल से 38, मयूर विहार से 70, सरिता विहार से 68, ओखला से 67 किमी है जेवर एयरपोर्ट
पलवल से 62, मयूर विहार से 77, सरिता विहार से 67, ओखला से 69 मिनट में पहुंच जाएंगे।
Thanks For Reading!
Next: बिहार का सबसे साफ शहर कौन सा है, जानिए टॉप 25 नाम
Find out More