इस कोर्ट में इंसान नहीं भगवान को मिलती है सजा, भक्तों की एक शिकायत पर हो जाती है जेल

प्रांजुल श्रीवास्तव

Sep 24, 2023

​आपने कभी ऐसी अदालत के बारे में सुना है, जहां कटघरे में देवी-देवताओं को खड़ा किया जाता हो।

Credit: Freepik

इतना ही नहीं इन देवताओं को दोषी साबित होने पर कठोर सजा भी मिलती है।

Credit: Freepik

ऐसा छत्तीसगढ़ में होता है, जहां हर साल देवताओं की अदालत बैठती है।

Credit: Freepik

कोंडागांव जिले के केशकाल में लगने वाली इस अदालत में न्यायाधीश भंगाराम देवी होती हैं।

Credit: Freepik

यह आदिम संस्कृति का हिस्सा है, जिसमें भंगाराम माई की जात्रा का आयोजन किया जाता है।

Credit: Freepik

विशेष अदालत में भंगाराम माई काम ठीक से न करने पर देवी-देवताओं को सजा सुनाती हैं।

Credit: Freepik

भंगाराम माई के दरबार पर युवतियों और महिलाओं का आना प्रतिबंधित होता है।

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मथुरा छोड़ने के बाद श्री कृष्ण ने द्वारिका में बसाई थी नई नगरी, ये था नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें