दिल्ली-मुंबई नहीं इस शहर में बना था भारत का पहला एयरपोर्ट
Pooja Kumari
Mar 28, 2024
हमारे देश में अभी कुल एयरपोर्ट की संख्या 487 है, जिसमें से 35 एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल हैं।
Credit: itsock
भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट दिल्ली में है, जिसका नाम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।
Credit: itsock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला एयरपोर्ट दिल्ली में नहीं बना था।
Credit: itsock
हमारे देश का पहला एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के एक शहर में बना था।
Credit: itsock
यूपी के प्रयागराज (इलाहाबाद) में भारत का पहला एयरपोर्ट बना था।
Credit: itsock
इस हवाई अड्डे का नाम बमरौली एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट साल 1919 में बना था।
Credit: itsock
हालांकि देश के पहले एयरपोर्ट को लेकर प्रयागराज के अलावा एक और शहर का नाम आता है।
Credit: itsock
इस दूसरे शहर का नाम मुंबई है, जहां पर 1921 में जुहू एयरड्रोम बना था।
Credit: itsock
इन दोनों एयरपोर्ट्स में से पहली फ्लाइट ने जुहू एयरड्रोम से उड़ान भरी थी।
Credit: itsock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इस शहर में है कुंवारे देवता का मंदिर, कुंवारों की बना देते हैं जोड़ी
ऐसी और स्टोरीज देखें