Jul 22, 2024

​ये रहा भारत का सबसे महंगा Expressway, टोल भरने में जेब हो जाती है हल्की​

Pushpendra kumar

​देश के कई एक्सप्रेसवे पर आपने कभी न कभी सफर तो किया ही होगा।​

Credit: Istock

​हाईटेक एक्सप्रेसवे मार्गों पर टोल टैक्स (Toll Tax) भी चुकाते हैं।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें रोचक स्टोरी

​तो क्या आप देश में एक सबसे महंगे एक्सप्रेसवे के बारे में जानते हैं?​

Credit: Istock

​उस एक्सप्रेसवे पर प्रति किमी. की दर से 1 रुपया अधिक चुकाना होता है।​

Credit: Istock

​जी, हां यह देश का सबसे पुराना एक्सप्रेसवे भी है।​

Credit: Istock

​मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे देश का सबसे पुराना और पहला एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे है।​

Credit: Istock

​94.5 किमी लंबे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सबसे अधिक टोल वसूला जाता है।​

Credit: Istock

​मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 3.40 पैसे प्रति किमी के हिसाब से टोल टैक्स चुकाना होता है।​

Credit: Istock

देना होता है इतना टोल

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दो पांच टोल हैं, निजी कारों के लिए 250 रुपये और मल्टी-एक्सल ट्रेलरों के लिए 1750, दो एक्सल वाले ट्रकों के लिए 685 है और बसों के लिए 940 रुपये, तीन एक्सल वाले ट्रकों के लिए 1630 और मल्टी-एक्सल ट्रकों और मशीनरी वाहनों के लिए 2165 रुपये बतौर टोल वसूला जा रहा है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: एक ऐसा मसाला जिसे नेपाल में खूब इस्तेमाल किया जाता है, भारत में कोई पूछता भी नहीं