Sep 26, 2023

भारत के इस राज्य में चलती है सबसे आलसी ट्रेन, बैठकर आ जाएगी मौज

Kaushlendra Pathak

सबसे आलसी ट्रेन

ये तो हम सब जानते हैं भारत का रेल नेटवर्क दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। वर्तमान में देश में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत है। लेकिन, इसी देश में सबसे आलसी ट्रेन भी चलती है, जिसके बारे में जानकर आपको यकीन करना मुश्किल हो जाएगा।

Credit: social-media

बहुत कम लोग जानते होंगे

आलसी ट्रेन का नाम सुनकर ही आप चौंक गए होंगे। लेकिन, भारत के एक राज्य में ये अनोखी ट्रेन चलती है, जिसके बारे में कम लोग जानते हैं।

Credit: social-media

नीलगिरी माउंटेन रेलवे

भारत की सबसे स्लोवेस्ट ट्रेन नीलगिरी माउंटेन रेलवे है। इसकी शुरुआत अंग्रेजों ने की थी, जो नीलगिरी पर्वत से होकर गुजरती है।

Credit: social-media

सबसे खडी चढ़ाई करने वाली ट्रेन

तमिलनाडु में नीलगिरि माउंटेन रेलवे पर कल्लार और कुन्नूर के बीच 20 किलोमीटर की ढलान एशिया की सबसे खड़ी चढ़ाई करने वाली ट्रेन है।

Credit: social-media

सबसे धीमी ट्रेन

इस ट्रेन को भारत और एशिया की सबसे धीमी ट्रेन भी कहा जाता है।

Credit: social-media

रफ्तार 9 किमी प्रति घंटे

इस ट्रेन की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Credit: social-media

तेज से ट्रेन से करीब 16 गुना धीमी

यह ट्रेन भारत की सबसे तेज ट्रेन से लगभग 16 गुना धीमी है।

Credit: social-media

​​मेट्टुपालयम से ऊटी तक चलती है ट्रेन​

यह ट्रेन मेट्टुपालयम से ऊटी तक चलती है।

Credit: social-media

ट्रेन पर चढ़ने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग

इस ट्रेन पर चढ़ने के लिए काफी दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: बेंगलुरु के पांच ऐसे फास्ट फूड कॉर्नर, जो देते हैं बनारसी स्वैग