Sep 4, 2023

जमीन के नीचे बना है भारत का ये अनोखा किला, देखकर नहीं होगा यकीन

Kaushlendra Pathak

अनोखा किला

भारत में आपको एक से एक ऐतिहासिक किले देखने को मिल जाएंगे। इनमें कुछ किले काफी खतरनाक हैं, तो कुछ की खूबसूरती देखने लायक है। लेकिन, एक किला ऐसा भी है, जो जमीन के ऊपर नहीं बल्कि अंदर बना है।

Credit: social-media

Check IQ Level

बिहार में है अनोखा किला

सुनकर भले ही आपको अजीब लग रहा हो, लेकिन यह अनोखा किला बिहार में मौजूद है।

Credit: social-media

400 साल पुराना है किला

बताया जा रहा है कि यह किला तकरीबन 400 साल पुराना है।

Credit: social-media

शेरशाह सूरी रहता था इस किले में

इस किले में अफगान शासक शेरशाह सूरी रहता था।

Credit: social-media

शेरगढ़ का किला

इस किले को 'शेरगढ़ का किला' भी कहा जाता है।

Credit: social-media

दूसरे किलों से काफी अलग है बनावट

इस किले की बनावट दूसरे किलों से काफी अलग है।

Credit: social-media

बाहर से नहीं दिखता है किला

हैरानी की बात ये है कि यह किला बाहर से नहीं दिखता है।

Credit: social-media

जंगलों से घिरा है किला

यह किला तीन तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है, जबकि इसके एक तरफ दुर्गावती नदी है।

Credit: social-media

किले में 10 हजार लोग एक साथ आ सकते हैं।

इस किले का तहखाना इतना बड़ा है कि उसमें एक साथ 10 हजार लोग आ सकते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​भारत की सबसे पहली मस्जिद किस राज्‍य में बनी थी, नहीं जानते होंगे नाम