Oct 31, 2024

भारत-चीन के बीच लद्दाख में डिसएंगेजमेंट का काम पूरा, मुंह मीठा करवाकर हुई समझौते की शुरुआत

Varsha Kushwaha

दिवाली पर भारत-चीन बॉर्डर पर दोनों पक्षों के सैनिकों में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

Credit: Times Now Digital

भारत-चीन सेनाओं के बीच मिठाइयों का लेन-देन चुशूल-मोल्दो सीमा मिलन बिंदु पर किया गया।

Credit: Times Now Digital

यहां पढ़ें पूरी खबर

दूसरी तरफ लद्दाख हॉट स्प्रिंग के पास भारतीय और चीनी सेना ने एक दूसरे को मिठाइयों दी।

Credit: Times Now Digital

भारत चीन के बीच हुए महत्वपूर्ण समझौते के बाद इस पहल को शुरू किया गया है।

Credit: Times Now Digital

समझौते के बाद से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Credit: Times Now Digital

समझौते में पहले राजनयिक स्तर पर दोनों पक्षों के बीच हस्ताक्षर किए गए।

Credit: Times Now Digital

अब चीन और भारत के सैन्य अधिकारियों के बीच सैन्य स्तर पर वार्ता शुरू होगी।

Credit: Times Now Digital

सूत्रों का कहना है कि सेना की वापसी के बाद अब सत्यापन का काम हो रहा है।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं मुंबई के ये तीन मार्केट, हर सामान मिलता है सस्ता