Oct 1, 2024

ये है देश का पहला ह्यूमन मिल्क बैंक, मासूमों के लिए मिलता है मां का दूध

Digpal Singh

बच्चे के लिए मां का दूध बहुत ही लाभकारी होता है। यह शिशु के विकास के लिए जरूरी होता है।

Credit: PTI

मां के दूध से शिशु की इम्युनिटी मजबूत होती है। इसमें बच्चे के लिए जरूरी प्रोटीन होते हैं।

Credit: PTI

मां का दूध शिशु के लिए एक संपूर्ण आहार है, 6 महीने शिशु को यही दिया जाना चाहिए।

Credit: PTI

यही कारण है कि मुंबई के सायन अस्पताल में देश का पहला ह्यूमन मिल्क बैंक खोला गया।

Credit: PTI

BMC के आंकड़ों के अनुसार मिल्क बैंक को 43412 से ज्यादा माताओं ने दूध दान दिया है।

Credit: PTI

पांच वर्ष में 10523 से ज्यादा नवजात बच्चों को मां का दूध मिला।

Credit: PTI

अस्पताल में बच्चों को जन्म देने वाली माताएं अपना अतिरिक्त दूध यहां दान देती हैं

Credit: PTI

माताओं से मिलने वाले दूध के कारण अस्पताल में हर साल 2 से ढाई हजार बच्चों की जान बचती है

Credit: PTI

मिल्क बैंक की शुरुआत 1989 में उस समय के नियोनेटो डिपार्टमेंट हेड डॉ. फर्नांडिस ने की थी।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: लखनऊ के तीन सबसे पॉश इलाके, क्या आप जानते हैं नाम