Apr 5, 2024
जमशेदपुर में है यह खास दुकान, जहां लोग मुफ्त में करते हैं इफ्तारी
Dev Chovdharyइन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है और खुदा को मनाने के लिए लोग दिनभर भूखे रहते हैं।
ऐसे में हम आपके शहर में ऐसी जगह ढूंढ कर लाए हैं, जो रोजा खोलने के लिए सबसे बेस्ट है।
ताजा खबरशाम के वक्त यहां रोजा खोलने वालों की भीड़ लगी रहती है और खाने का इंतजार करते रहते हैं।
चलिए आपको बताते हैं कि जमशेदपुर में कहां है यह दुकान, जो काफी ज्यादा चर्चा में है।
झारखंड के जमशेदपुर में होटल गोसिया अपने लजीज और टेस्टी खाने के लिए पूरे शहर में मशहूर है।
आप यहां जाकर लजीजदार खाने का टेस्ट ले सकते हैं। यहां आपको कई प्रकार के व्यंजन मिल जाएंगे।
जमशेदपुर के इस दुकान पर सबसे खास है चिकन समोसा, जो सिर्फ 50 रुपये में मिलता है।
यह दुकान कई साल पुरानी है और यहां के खाने के स्वाद में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस दुकान की सबसे खास बात यह है कि यहां 50 से 60 लोग मुफ्त में इफ्तारी करते हैं।
Thanks For Reading!
Next: आम के उत्पादन में अव्वल है ये राज्य, जानिए दूसरे पर कौन
Find out More