​जया किशोरी के लिए ससुराल से कम नहीं है ये शहर, प्रेमी का नाम भी जानें​

Shaswat Gupta

Oct 21, 2023

​जया किशोरी​

जया किशोरी को आपने सोशल मीडिया पर कथा कहते हुए या युवाओं को मोटिवेट करते देखा होगा।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

​करोड़ों में व्‍यूज​

जया किशोरी लोगों के बीच इतनी फेमस हो चुकी हैं कि आज उनके एक-एक वीडियो को करोड़ों में व्‍यूज मिलते हैं। हालांकि आजकल शादी को लेकर चर्चा में आ गई हैं।

Credit: Social-Media

​जया किशोरी का पहला क्रश​

आज हम आपको जया किशोरी के क्रश के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, उनके क्रश का नाम उत्‍तर प्रदेश के एक शहर से जुड़ा हुआ है।

Credit: Social-Media

​शादी पर विचार​

जया किशोरी ने एक वीडियो में शादी पर अपने विचार व्‍यक्‍त किए हैं। उन्‍होंने बताया कि, उन पर परिवार का कोई दबाव नहीं, लेकिन समाज का दबाव एक उम्र के बाद बढ़ जाता है कि अब शादी हो जानी चाहिए, अब ज्यादा हो गया। हालांकि इसमें उन्‍होंने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के सवाल पर भी जवाब दिया।

Credit: Social-Media

​क्‍या बोलीं जया​

जया किशोरी ने ब्‍वॉयफ्रेंड के सवाल पर कहा था कि, मेरे पास अभी इसके लिए समय नहीं है। मुझे लव या अरेंज मैरिज से परेशानी नहीं है पर अभी मैंने कुछ प्लान नहीं किया।

Credit: Social-Media

​बागेश्‍वर बाबा​

पिछले महीनों जया किशोरी और बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पं. धीरेन्द्र कृष्‍ण शास्‍त्री की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। हालांकि ऐसे तमाम खबरों को भ्रामक बताते हुए जया किशोरी ने इनका खंडन किया था।

Credit: Social-Media

​प्रेम पर चर्चा​

जया किशोरी के यू-ट्यूब पर कई ऐसे वीडियो हैं जिनमें उनको प्रेम के बारे में चर्चा करते हुए देखा जा सकता है।

Credit: Social-Media

​प्‍यार पर विचार​

जया किशोरी अपने एक वीडियो में प्रेम पर अपनी राय रखते हुए कहती हैं कि, सच्चा प्रेम हमेशा नि:स्वार्थ होना चाहिए आपका कोई स्वार्थ अगर जुड़ा है तो यह प्रेम तो नहीं हो सकता है।

Credit: Social-Media

​कौन है प्रेमी​

बता दें कि, जया किशोरी अब तक अविवाहित हैं। एक वीडियो में उन्‍होंने कहा था कि, वे भगवान श्रीकृष्‍ण की अनन्‍य भक्‍त हैं और भागवत कथा सुनाती हैं। वे श्रीकृष्‍ण को ही अपना पहला क्रश मानती हैं। तो इस लिहाज से यूपी का मथुरा शहर जया किशोरी के लिए ससुराल से कम नहीं है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​यहां है मां कालरात्रि का सबसे सिद्ध मंदिर, जहां मिलता संतान प्राप्ति का आशीर्वाद​

ऐसी और स्टोरीज देखें