​जेवर से गाजियाबाद तक नमो भारत और मेट्रो ट्रेन के बनेंगे 22 स्टेशन

Maahi Yashodhar

Apr 8, 2024

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर से गाजियाबाद तक नमो भारत और मेट्रो को जोड़ा जाएगा।

Credit: iStock

जेवर से गाजियाबाद तक नमो भारत और मेट्रो के कुल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे।

Credit: iStock

यहां पढ़ें आज की ताजा खबरें

​राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने परियोजना की डिटेल प्राधिकरण को सौंप दिया है।

Credit: iStock

​एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक 72.2 km तक एलिवेटेड ट्रैक बनेगा, जहां दोनों ट्रेनें चलेंगी।

Credit: iStock

​पहले गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-6 तक 39.39Km का ट्रैक तैयार होगा।

Credit: iStock

​इस ट्रैक पर 18 स्टेशन होंगे। जिनमें 7 नमो भारत और 11 मेट्रो के लिए बनाए जाएंगे।

Credit: iStock

​नमो भारत की स्पीट 80km से 114km प्रति घंटे और मेट्रो की गति 46km प्रति घंटे रहेगी।

Credit: iStock

​इससे सिर्फ नोएडा एयरपोर्ट ही नहीं, बल्कि ग्रेटर नोएडा के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

Credit: iStock

​ इसके दूसरे चरण में ईकोटेक-6 से जेवर तक सिर्फ 4 स्टेशन बनेंगे, जो नमो भारत के होंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UP के 15 शहरों की Lifeline है ये नदी, न दे पानी तो नहीं बुझेगी प्यास

ऐसी और स्टोरीज देखें