जेवर से गाजियाबाद तक नमो भारत और मेट्रो ट्रेन के बनेंगे 22 स्टेशन
Maahi Yashodhar
Apr 8, 2024
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर से गाजियाबाद तक नमो भारत और मेट्रो को जोड़ा जाएगा।
Credit: iStock
जेवर से गाजियाबाद तक नमो भारत और मेट्रो के कुल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे।
Credit: iStock
यहां पढ़ें आज की ताजा खबरें
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने परियोजना की डिटेल प्राधिकरण को सौंप दिया है।
Credit: iStock
एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक 72.2 km तक एलिवेटेड ट्रैक बनेगा, जहां दोनों ट्रेनें चलेंगी।
Credit: iStock
पहले गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-6 तक 39.39Km का ट्रैक तैयार होगा।
Credit: iStock
इस ट्रैक पर 18 स्टेशन होंगे। जिनमें 7 नमो भारत और 11 मेट्रो के लिए बनाए जाएंगे।
Credit: iStock
नमो भारत की स्पीट 80km से 114km प्रति घंटे और मेट्रो की गति 46km प्रति घंटे रहेगी।
Credit: iStock
इससे सिर्फ नोएडा एयरपोर्ट ही नहीं, बल्कि ग्रेटर नोएडा के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
Credit: iStock
इसके दूसरे चरण में ईकोटेक-6 से जेवर तक सिर्फ 4 स्टेशन बनेंगे, जो नमो भारत के होंगे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: UP के 15 शहरों की Lifeline है ये नदी, न दे पानी तो नहीं बुझेगी प्यास
ऐसी और स्टोरीज देखें