Nov 18, 2023

सिर्फ ठेकुआ नहीं बिहार की इस मिठाई के बिना भी अधूरी है छठ पूजा, जबरदस्त है इसका स्वाद

Pooja Kumari

​ठेकुआ​

छठ पूजा के नाम पर सबकी जुबान पर जिस मिठाई का सबसे पहले नाम आता है वो ठेकुआ है।

Credit: Twitter

यहां पढ़ें शहर की ताजा खबरें

​छठ पूजा का प्रसाद​

लेकिन ठेकुआ के अलावा बिहार की एक और मिठाई है जिसके बिना छठ पूजा का त्योहार अधूरा है।

Credit: Twitter

यहां पढ़ें छठ की खबरें

​खाजा मिठाई​

बिहार की इस मिठाई का नाम खाजा है। यह छठ पूजा के दौरान डाला सजाने में इस्तेमाल होती है।

Credit: Twitter

​टेस्ट में जबरदस्त​

इस मिठाई को देखकर ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। यह सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि खाने में भी बहुत टेस्टी है।

Credit: Twitter

​परतदार मिठाई​

खाजा मिठाई देखने में परतदार होती है। जिसे चासनी में डुबाकर मिठास घोली जाती है।

Credit: Twitter

​मार्केट में कीमत​

खाजा मिठाई की बाजार में कीमत प्रति किमी 300 के आसपास होती है।

Credit: Twitter

​छठ पूजा में डिमांड​

छठ पूजा के मौके पर इस मिठाई की डिमांड बहुत बढ़ जाती है।

Credit: Twitter

​मिठाई में पड़ती है ये चीजें​

खाजा मिठाई को बनाने में मैदा, घी, बेकिंग पाउडर आदि चीजें इस्तेमाल होती हैं। जिन्हें मिलाकर आटा गूंथा जाता है।

Credit: Twitter

​ऐसे बनती है मिठाई​

इस मिठाई को तैयार करने के लिए कई रोटियां बेलकर परत बनाकर उसे रोल किया जाता है और पतले शेप में काटकर तेल में डीप फ्राई करते हैं और चासनी में डुबाकर मिठाई तैयार हो जाती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली का ये जिला है सबसे ज्यादा साक्षर, जान कर रह जाएंगे दंग