​दिल्ली ही नहीं इस शहर में भी है राजघाट, मिलती है बापू की आत्मा की आहट​

Pushpendra kumar

Oct 6, 2023

​बापू की समाधि स्थल​

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के राजघाट के अलावा भी बापू की कहीं और भी समाधि स्थल है।

Credit: Social-Media

​जानिए दूसरा राजघाट​

तो चलिए हम आपको उस शहर ले चलते हैं जहां पूज्य महात्मा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली के राजघाट के अलावा यहां भी अस्थियां दफन की गईं।

Credit: Social-Media

​नाथूराम गोड़से ने की बापू की हत्या​

30 January 1948 को बिरला हाउस में नाथूराम गोड़से ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद पूरे देश की सांसें थम गईं।

Credit: Social-Media

​बापू की शव यात्रा में थे 10 लाख लोग​

बापू का पार्थिव शरीर राजघाट लाया गया और यहीं उनका अंतिम संस्कार यमुना नदी किनारे किया गया। देश की पहली सबसे बड़ी शवयात्रा थी जिसमें दस लाख लोग चल साथ रहे थे।

Credit: Social-Media

​नवाब रजा अली खां ने दफन कीं बापू की अस्थियां​

इसी दौरान यूपी के रामपुर रियासत के तत्कालीन नवाब रजा अली खां ने भी महात्मा गांधी के अंतिम संस्कार की इच्छा जताई। बाद में रजा अली खां उनकी अस्थियां एक अष्टधातु के कलश में रखकर रामपुर लाए थे।

Credit: Social-Media

​रामपुर का राजघाट​

रजा अली खां ने सम्मान के मरकजी चौराहे पर गांधी समाधि का निर्माण कराया और वहीं अस्थि कलश को दफन कराया। तब से इस स्थान को रामपुर का राजघाट कहा जाने लगा।

Credit: Social-Media

​​13 दिन के सरकारी मातम का ऐलान​

कहते हैं नवाब रजा अली खां ने गांधी की हत्या की खबर सुनकर रामपुर रियासत में 13 दिन के सरकारी मातम का ऐलान और शोक चिह्न लगाने का हुक्म किया था।

Credit: Social-Media

​शोक सभाओं का आयोजन​

इतिहास कहते हैं कि 2 फरवरी को महात्मा गांधी के अंतिम संस्कार के दिन जुबली पार्क (गांधी पार्क) और कोसी नदी पर शोक सभाओं का आयोजन हुआ था।

Credit: Social-Media

​23 मातमी तोपों की सलामी​

उसी दिन शाम साढ़े चार बजे जमुनाघाट पर बापू की चिता को मुखाग्नि देने के दौरान रामपुर के किले से 23 मातमी तोपें छोड़ी गईं थी।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कौन हैं शूटर तारा शाहदेव, लव जिहाद मामले में 9 साल बाद मिला इंसाफ​

ऐसी और स्टोरीज देखें