Oct 11, 2023
भारत में धर्म के नाम पर हिंदू-मुस्लिम दोनों ही समुदाय की विचारधारा बेहद भिन्न है। कई बार यहां आपसी टकराव भी देखने को मिलता है।
Credit: Ani
लेकिन, देश में एक ऐसा मदरसा भी है जो सांप्रदायिक सौहार्द का अनोखा मिसाल है।
Credit: Ani
इस मदरसे में मुस्लिम बच्चों से ज्यादा हिंदू बच्चे तालीम लेने जाते हैं।
Credit: Ani
जी, हां शायद ही कोई यकीन करे, लेकिन ये आपसी तालमेल की हकीकत है।
Credit: Ani
ये मदरसा गुजरात के सूरत शहर के वराछा में स्थित है।
Credit: Ani
यह हिंदू बाहुल्य इलाका है और यहां मदरसे में बड़ी संख्या में हिंदू बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
Credit: Ani
118 साल पुराने इस्लामिक ट्रस्ट द्वारा संचालित मदरसे में करीब 70 प्रतिशत के आसपास हिंदू विद्यार्थी तालीम लेते हैं।
Credit: Ani
मदरसे का स्टाफ भी 70 प्रतिशत के आसपास हिंदू ही है।
Credit: Ani
हालांकि, यूपी में भी मॉडर्न मदरसे हैं जहां मुस्लिम बच्चों के साथ हिंदू छात्र पढ़ते हैं।
Credit: Ani
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स