Nov 5, 2024

एक लवस्टोरी, जिसके चलते रातों-रात वीरान हो गया पूरा गांव; आज माना जाता है भूतों का बसेरा

Varsha Kushwaha

भारत में एक ऐसा गांव स्थित है, जो आज से करीब 200 साल पहले रातों रात वीरान हो गया था।

Credit: Social-Media

इस गांव में पालीवाल ब्राह्मण समुदाय के लोग रहते थे और एक दिन सब रातों-रात गायब हो गए।

Credit: Social-Media

City AQI

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक इसके पीछे की असली वजह क्या है।

Credit: Social-Media

ये गांव एक लव स्टोरी के चलते या यूं कहें एक लड़की के कारण अचानक वीरान हो गया है।

Credit: Social-Media

जिस गांव की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं राजस्थान का 'कुलधरा गांव' है।

Credit: Social-Media

जैसलमेर रियासत के दीवान सलिम सिंह को गांव की एक लड़की पसंद आ गई थी।

Credit: Social-Media

वो लड़की गांव की सबसे खूबसूरत लड़की थी, तो सलिम ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा।

Credit: Social-Media

लेकिन उसके परिवार ने मना कर दिया। तब सालिम ने उन्हें सोचने के लिए कुछ दिन दिए।

Credit: Social-Media

सलिम के अत्याचारों, खून-खराबे और अपना सम्मान बचाने के लिए गांव खाली करने का फैसला लिया।

Credit: Social-Media

गांव के लोग रातों-रात पूरा गांव वीरान कर कहीं चले गए, लेकिन कहां किसी को नहीं पता।

Credit: Social-Media

200 साल से वीरान पड़े इस गांव को आज भूतिया या शापित गांव कहा जाता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: देहरादून में यहां मिलता है सस्ते में घर, किराए पर रहने के लिए Best