Oct 31, 2023
वैसे तो भारत को गांवों का देश कहा जाता है। लेकिन, इस देश को राज्य, शहर, जिलों में बांटा गया है। आज हम आपको एक ऐसे जिले के बारे में बताएंगे, जो कभी राज्य हुआ करता था। सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।
Credit: social-media
ये तो हम सब जानते हैं वर्तमान में भारत में 28 राज्य और 8 केन्द्र शासित प्रदेश हैं।
Credit: social-media
मार्च, 2023 तक भारत में जिलों की संख्या 797 है।
Credit: social-media
लेकिन, आज हम जिस जिले के बारे में बताने जा रहे हैं, वो एक समय राज्य हुआ करता था।
Credit: social-media
इस जिले का नाम कच्छ है। 1950 में कच्छ नाम से एक राज्य हुआ करता था।
Credit: social-media
1 नवंबर 1956 को इस क्षेत्र को मुंबई राज्य में शामिल कर लिया गया।
Credit: social-media
हालांकि, 1960 में भाषा के आधार पर राज्य को बांट दिया गया और दो नए राज्य गुजरात और महाराष्ट्र का निर्माण हुआ।
Credit: social-media
इसके बाद कच्छ जिला गुजरात में शामिल हो गया।
Credit: social-media
तो आज के बाद ये अनोखा सवाल कोई पूछे तो जवाब जरूर दीजिएगा।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More