Jun 15, 2024

लखनऊ में जरूर लें इस फेमस डिश का स्वाद, नहीं तो जाना बेकार

Maahi Yashodhar

आपने चाट तो कई जगहों की खाई होगी, लेकिन, क्या आपने लखनऊ की चाट खाई है ?

Credit: istock

अगर नहीं, तो जब भी मौका मिले लखनऊ की बास्केट चाट का स्वाद जरूर लें।

Credit: istock

करौली की कूल हवेली

आपको बता दें कि लखनऊ में इस चाट की शुरूआत साल 1992 में की गई थी।

Credit: istock

लोग इसके स्वाद का मजा लेने के लिए दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।

Credit: istock

आलू, छोले, दही बड़ा, आलू टिक्की और पापड़ी से तैयार इस चाट का स्वाद लाजवाब होता है।

Credit: istock

इसे यूनिक स्टाइल से तैयार किया जाता है, जिसमें कई तरह के टेस्टी मसाले यूज होते हैं।

Credit: istock

ऐसे में अगर आप लखनऊ में हैं, तो एक बार इस चाट का स्वाद जरूर चखें।

Credit: istock

इसके लिए आपको लखनऊ के रोयले कैफे में जाना होगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: हरिद्वार का पुराना नाम क्या है, जानें इसका इतिहास