Jun 15, 2024
लखनऊ में जरूर लें इस फेमस डिश का स्वाद, नहीं तो जाना बेकार
Maahi Yashodharआपने चाट तो कई जगहों की खाई होगी, लेकिन, क्या आपने लखनऊ की चाट खाई है ?
अगर नहीं, तो जब भी मौका मिले लखनऊ की बास्केट चाट का स्वाद जरूर लें।
करौली की कूल हवेलीआपको बता दें कि लखनऊ में इस चाट की शुरूआत साल 1992 में की गई थी।
लोग इसके स्वाद का मजा लेने के लिए दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।
आलू, छोले, दही बड़ा, आलू टिक्की और पापड़ी से तैयार इस चाट का स्वाद लाजवाब होता है।
इसे यूनिक स्टाइल से तैयार किया जाता है, जिसमें कई तरह के टेस्टी मसाले यूज होते हैं।
ऐसे में अगर आप लखनऊ में हैं, तो एक बार इस चाट का स्वाद जरूर चखें।
इसके लिए आपको लखनऊ के रोयले कैफे में जाना होगा।
Thanks For Reading!
Next: हरिद्वार का पुराना नाम क्या है, जानें इसका इतिहास
Find out More