Aug 7, 2023
कई लोग पान खाने के शौकीन होते हैं। कुछ लोग रोजाना पान का सेवन करते हैं, तो कुछ खास मौकों पर मुंह में पान गुलगुलाते हैं। अगर बात उत्तर प्रदेश की हो तो बनारसी पान पूरी दुनिया में फेमस है। लेकिन, इन दिनों ने यूपी में बनारसी नहीं बल्कि किसी अन्य पान की धूम है।
Credit: social-media
जब कभी पान की चर्चा होती है, तो बनारसी पान का नाम सबसे ऊपर रहता है।
Credit: social-media
काफी संख्या में लोग बनारसी पान को पसंद करते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, इन दिनों यूपी में बनारस नहीं बल्कि लखनऊ के पान ने धूम मचा दी है।
Credit: social-media
अब आप सोच रहे होंगे कि लखनऊ के पान ने कैसे धूम मचा दी है।
Credit: social-media
दरअसल, यह कोई आम पान नहीं बल्कि बेहद खास पान है।
Credit: social-media
यह एक गोल्ड पान है, जिसमें 24 कैरेट का गोल्ड लगा हुआ है।
Credit: social-media
इस पान को तैयार करने में तकरीब आधे घंटे लग जाते हैं और इसके अंदर ड्राई फ्रूट्स भरे होते हैं।
Credit: social-media
इस पान की कीमत 999 रुपए है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More