Aug 7, 2023

बनारस नहीं यूपी के इस पान ने मचा दी धूम, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे

Kaushlendra Pathak

पान की धूम

कई लोग पान खाने के शौकीन होते हैं। कुछ लोग रोजाना पान का सेवन करते हैं, तो कुछ खास मौकों पर मुंह में पान गुलगुलाते हैं। अगर बात उत्तर प्रदेश की हो तो बनारसी पान पूरी दुनिया में फेमस है। लेकिन, इन दिनों ने यूपी में बनारसी नहीं बल्कि किसी अन्य पान की धूम है।

Credit: social-media

बनारसी पान का जलवा

जब कभी पान की चर्चा होती है, तो बनारसी पान का नाम सबसे ऊपर रहता है।

Credit: social-media

काफी लोग बनारसी पान को पसंद करते हैं।

काफी संख्या में लोग बनारसी पान को पसंद करते हैं।

Credit: social-media

लखनऊ के पान की धूम

लेकिन, इन दिनों यूपी में बनारस नहीं बल्कि लखनऊ के पान ने धूम मचा दी है।

Credit: social-media

आखिर लखनऊ के पान में क्या है खासियत?

अब आप सोच रहे होंगे कि लखनऊ के पान ने कैसे धूम मचा दी है।

Credit: social-media

बेहद खास है ये पान

दरअसल, यह कोई आम पान नहीं बल्कि बेहद खास पान है।

Credit: social-media

गोल्ड पान

यह एक गोल्ड पान है, जिसमें 24 कैरेट का गोल्ड लगा हुआ है।

Credit: social-media

पान लगाने में आधे घंटे का समय लगता है।

इस पान को तैयार करने में तकरीब आधे घंटे लग जाते हैं और इसके अंदर ड्राई फ्रूट्स भरे होते हैं।

Credit: social-media

इतनी है पान की कीमत

इस पान की कीमत 999 रुपए है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: यहां मिलती है देश की सबसे महंगी मिठाई, खरीदने में रईसों की भी हवा टाइट