Jan 7, 2025

झीलों की नगरी में मिलेगा लखनऊ की इस खास मिठाई का जायका, स्वाद के लिए मिला नेशनल अवार्ड

Varsha Kushwaha

राजस्थान के उदयपुर को झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता।

Credit: Social-Media

यह शहर अपनी खूबसू​रती और जायके लिए प्रसिद्ध है।

Credit: Social-Media

उदयपुर के जायके में लखनवी तड़का भी देखने को मिल रहा है।

Credit: Social-Media

उदयपुर में लखनऊ की एक फेमस मिठाई अपनी पहचान बना रही है।

Credit: Social-Media

झीलों की नगरी उदयपुर में लखनऊ की मक्खन मलाई के लोग दिवाने हो रहे हैं।

Credit: Social-Media

करीब 20 सालों से शिव शंकर अग्रवाल यहां के लोगों को मक्खन मलाई का बेहतरीन स्वाद दे रहे हैं।

Credit: Social-Media

शिव शंकर को मक्खन मलाई की गुणवत्ता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिए गए हैं।

Credit: Social-Media

शिव शंकर अग्रवाल की मक्खन मलाई का स्वाद अवध का लखनवी अंदाज नाम की दुकान पर ले सकते हैं।

Credit: Social-Media

लखनऊ की फेमस मक्खन मलाई का स्वाद उदयपुर के लोगों और पर्यटकों को बहुत भा रहा है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: प्रयागराज में पिछला कुंभ कब लगा था?