Jan 5, 2024

इस दिन से शुरू होगा प्रयागराज में माघ मेला, जानें क्या है महत्व

Varsha Kushwaha

प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत होने वाली है।

Credit: Times-Now-Navbharat

हर साल माघ मेले का आयोजन जनवरी में किया जाता है।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस मेले का महत्व इतना अधिक है कि इसमें शामिल होने लाखों लोग पहुंचते है।

Credit: Times-Now-Navbharat

बता दें कि मेले की शुरुआत 15 जनवरी 2024 से यानी मकर संक्रांति के दिन होगी।

Credit: Times-Now-Navbharat

ये मेला 2 महीने तक चलेगा और 8 मार्च को शिवरात्रि के दिन खत्म होगा।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस दौरान 6 बार स्नान का शुभ मुहूर्त है।

Credit: Times-Now-Navbharat

​15, 25 जनवरी और 9, 14, 24 फरवरी और 8 मार्च को स्नान किया है।​

Credit: Times-Now-Navbharat

कल्पवास के दौरान संत, साधु और गृहस्थ जीवन वाले लोग द्वारा धार्मिक कार्य करते हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

माघ मेले के दौरान संगम में स्नान करने से आरोग्य प्राप्त होता है।

Credit: Times-Now-Navbharat

Thanks For Reading!

Next: क्या है अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा, जिसके पूरा करने पर पूरी हो जाती है हर मनोकामनाएं