अजमेर की इस विधानसभा सीट के मालपुए है लाजवाब, 102 सालों से यहां का स्वाद है बरकरार

Pooja Kumari

Oct 22, 2023

फेमस मालपुए

राजस्थान में जारी चुनावी सरगर्मियों के बीच आज हम आपको ऐसी विधानसभा के बारे में बताएंगे जहां के मालपुए बड़े ही फेमस हैं।

Credit: Twitter

अजमेर की विधानसभा सीटें

अजमेर में कुल 8 विधानसभा सीट है जिसमें अजमेर उत्तर, ब्यावर, केकड़ी, किशनगढ़, मसूदा, नसीराबाद, पुष्कर और अजमेर दक्षिण शामिल हैं।

Credit: Twitter

पुष्कर विधानसभा सीट

हम अजमेर की जिस विधानसभा सीट की बात कर रहें है वो पुष्कर की विधानसभा सीट है।

Credit: Twitter

बीजेपी विधायक

पुष्कर विधानसभा सीट पर बीजेपी की सत्ता काबिज हैं।

Credit: Twitter

​लक्ष्मी मिष्ठान भंडार​

पुष्कर की विधानसभा सीट की लक्ष्मी मिष्ठान भंडार यहां की बहुत फेमस दुकान है, जो खासतौर पर अपने मालपुए के लिए जानी जाती है।

Credit: Twitter

देसी घी के मालपुए

इस दुकान के मालपुए शुद्ध देशी घी में बनाकर तैयार किए जाते हैं जिसका उमदा स्वाद चखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।

Credit: Twitter

​देशी घी की मिठाईयां​

लक्ष्मी मिष्ठान भंडार में मालपुए के अलावा देशी घी में बनी मिठाईयां भी मिलती हैं।

Credit: Twitter

102 साल पुरानी दुकान

लक्ष्मी मिष्ठान भंडार 102 सालों से लोगों को लजीज मालपुए का स्वाद चखा रहा है। इस दुकान के मालिक का नाम गिरिराज है।

Credit: Twitter

पुष्कर का गऊ घाट

इस दुकान के मालपुए खाने के लिए आपको अजमेर के पुष्कर के गऊ घाट में आना होगा। यहीं पर ये दुकान बनी हुई है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​UP नहीं राजस्थान का ये जिला है सैनिकों की खान, जवानों का लगा है जखीरा​

ऐसी और स्टोरीज देखें