Jan 20, 2025
Mango: ये फल नहीं, शहर का नाम है; जानें कहां है ये City, कैसे नाम पड़ा
Digpal Singhइस शहर का नाम अंग्रेजी में जरूर Mango लिखा जाता है, हिंदी में यह मानगो है
Mango झारखंड के जमशेदपुर से सटा एक उपनगरीय क्षेत्र है
दिल्ली में कहां है जहांपनाहमानगो में आज बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें हैं और पिछले 45 वर्षों में यहां का कायाकल्प हुआ है
करीब 95 साल पहले मानको का नाम उली थी, इस शहर का इतिहास जमशेदपुर से भी पुराना है
यहां हो जनजाति आम को उली कहती है और यहां हर तरफ आम के ही बगीचे हैं
यही कारण है कि शहर का नाम पहले उली और अब Mango है
नाम की कहानी अंग्रेजों के समय की, जब यहां के लोगों को न हिंदी आती थी न अंग्रेजी
अंग्रेज नाम पूछते थे तो वे आम का फल दिखा कर उली-उली कहते थे
तब अंग्रेज अधिकारी कहते ओके मैंगो-मैंगो, धीरे-धीरे मैंगो ही मानगो बन गया
Thanks For Reading!
Next: पुणे के 5 सबसे अमीर इलाके, हर कोई रहना चाहता है यहां
Find out More