इस स्टेशन से मिलती है देश के हर कोने के लिए ट्रेन, क्या आपको मालूम है नाम

Pooja Kumari

Feb 8, 2024

भारतीय रेलवे का नेटवर्क देश के कोने-कोने तक फैला हुआ है।

Credit: istock

ट्रेन हमारी यात्रा को बहुत सरल और आरामदायक बनाती है।

Credit: istock

लेकिन क्या कोई ऐसा स्टेशन है जहां से हर जगह के लिए ट्रेन मिलती हो।

Credit: istock

शायद आप इसका जवाब न में देंगे, लेकिन हकीकत में ऐसा स्टेशन हमारे देश में स्थित है।

Credit: istock

यह रेलवे स्टेशन कहीं और नहीं बल्कि यूपी में ही है, जिसका नाम मथुरा है।

Credit: istock

मथुरा जंक्शन इकलौता स्टेशन है जहां से देश के हर कोने में जाने के लिए ट्रेन मिल जाएगी।

Credit: istock

उत्तर मध्य भारत में आने वाला यह रेलवे स्टेशन सबसे बिजी स्टेशनों में से एक है।

Credit: istock

मथुरा स्टेशन से दक्षिण, पूर्व, पश्चिम हर जगह के राज्यों के लिए ट्रेन आसानी से मिल जाएगी।

Credit: istock

मथुरा से गुजरने वाली गाड़ियों में पैसेंजर से लेकर हाई स्पीड ट्रेनें सभी शामिल हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दुनिया में सबसे बड़ा है देश का यह हाई कोर्ट, कहीं आपका तो नहीं फंसा है केस​

ऐसी और स्टोरीज देखें