​इस ड्राई फ्रूट का पेड़ कर देगा मालामाल, नोटों से भर जाएगी जेब​

Shaswat Gupta

Oct 12, 2023

​दुनिया में ड्राई फ्रूट​

दुनिया भर में सूखे मेवे की कई ऐसी वैरायटी उपलब्‍ध हैं, जिनके नाम और दाम अलग-अलग हैं।

Credit: Istock

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

​ड्राई फ्रूट की रेंज​​

भारत में कई प्रकार के ड्राई फ्रूट मिलते हैं जिनके रेट और क्‍वालिटी काफी अलग होते हैं।

Credit: Istock

​गजब का पेड़​

भारत के कुछ शहरों में ऐसे अनोखे ड्राई फ्रूट का पेड़ है जो कि आपको मालामाल बना सकता है।

Credit: Istock

​नोटों से भर जाएगी जेब​

इस पेड़ की खासियत है कि ये आपकी जेबों को नोट से भर सकता है।

Credit: Istock

​​ड्राई फ्रूट उत्‍पादन और भारत​

अगर ड्राई फ्रूट्स उत्‍पादन की बात की जाए तो भारत का नाम टॉप पर आता है।

Credit: Istock

​इन प्रदेशों में पेड़​

बता दें कि भारत में ड्राई फ्रूट के सबसे महंगे पेड़ आपको ज्‍यादातर जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और अरुणाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्‍यों में ही देखने का मिलेंगे। इनकी बदौलत यहां के लोग काफी समृद्ध हो रहे हैं।

Credit: Istock

​ये है उसका नाम​

इस ड्राई फ्रूट के पेड़ का नाम है 'अखरोट का पेड़।' इस वृक्ष की लकड़ी फर्नीचर के लिए भी उत्‍कृष्‍ट मानी जाती है और इसकी कटाई पर भी बैन लगा हुआ है।

Credit: Istock

​ऐसे समझें​

बताते हैं कि, 10 साल पुराना अखरोट का पेड़ 20-25 किलो और 30 साल पुराना पेड़ 70 से 100 किलो अखरोट दे सकता है।

Credit: Istock

​कीमतें भी जान लीजिए ​​

दरअसल, 80 किलो अखरोट का रेट कम से कम 400 रुपये किलो मान लें तो किसानों को ये पेड़ एक बार में 32 हजार रुपये दे देता है। वहीं, अगर कोई व्‍यक्ति बाग में 30 साल पुराने 20 पेड़ लगाए है तो उसे तकरीबन छह लाख रुपये मिल जाते हैं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का एक मदरसा ऐसा जहाँ पढ़ते हैं हिंदू बच्चे, संख्या देख नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें