Nov 1, 2024

साउथ दिल्ली के सबसे पॉश इलाके, जहां हर कोई रहना चाहता है

Varsha Kushwaha

दिल्ली भारत की राष्ट्रीय राजधानी है। यहां हर कोई रहना चाहता है।

Credit: Social-Media

अच्छी एजुकेशन, नौकरी आदि के लिए हर साल हजारों लोग दिल्ली आते हैं।

Credit: Social-Media

Weather Today

लेकिन क्या आप साउथ दिल्ली के पॉश इलाकों के बारे में जानते हैं।

Credit: Social-Media

अगर नहीं तो आइए आज आपको साउथ दिल्ली के सबसे पॉश इलाके के बारे में बताएं -

Credit: Social-Media

शांतिनिकेतन

साउथ दिल्ली से सबसे पॉश एरिया की बात करें तो शांतिनिकेतन का नाम सबसे पहले आता है। यहां के घर देख आपको फिल्मों वाले घरों के जैसा अहसास होगा। लग्जीरियस लाइफ के लिए ये स्थान सबसे बेस्ट है। यहां अनुमानित तौर पर प्रॉपर्टी की कीमत 5 करोड़ रुपये से 80 करोड़ रुपये तक की है।

Credit: Social-Media

हौज खास

साउथ दिल्ली में स्थित हौज खास दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक है। हौज खास विलेज, जगन्नाथ मंदिर, शॉपिंग मॉल, कैफे, हैंगआउट एवेन्यू आदि के कारण ये स्थान लोगों में काफी प्रसिद्ध है। इसके अलावा यहां एक से बढ़कर एक बंगले स्थित है, जहां कई अमीर लोग रहते हैं। यहां एक-एक बंगले की कीमत कई करोड़ रुपये है। घर खरीदना तो दूर यहां किराए पर रहना भी आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।

Credit: Social-Media

सफदरजंग

साउथ दिल्ली का सफदरजंग, शहर के रिहायशी इलाकों में से एक है। यहां स्थित कॉलोनियों में कई मशहूर हस्तियां और राजनेताओं के घर हैं। यहां मेट्रो स्टेशन वॉकिंग डिस्टेंस पर है, यातायात व्यवस्था दुरुस्त है। हॉस्पिटल, स्कूल और मार्केट आदि आसपास स्थित है। कई अच्छे कैफे, सैलून, लाउंज आदि स्थित है। लग्जीरियस लाइफ के लिए ये स्थान बहुत अच्छा है।

Credit: Social-Media

गोल्फ लिंक्स

साउथ दिल्ली के पॉश एरिया में गोल्फ लिंक्स का भी नाम है। यहां एक-एक घर कई करोड़ों रुपये का है। खान मार्केट से इसकी दूरी वॉकिंग है। यहां से एयरपोर्ट 16 किमी और रेलवे स्टेशन 9 किमी दूर है। लग्जीरियस लाइफ स्टाइल के लिए गोल्फ लिंक एक अच्छा स्थान है।

Credit: Social-Media

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी

साउथ दिल्ली के पॉश इलाकों में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का नाम भी शुमार है। यहां से जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और साउथ कैंपस वॉकिंग डिस्टेंस पर है। शहर के अन्य स्थानों से कनेक्टिविटी बेहतर है। अच्छी जीवनशैली के लिए ये स्थान बेस्ट है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: महानगरों के प्रदूषण में घुट रहा दम, इन शहरों में चले आओ; यहां AQI है 50 से कम