Jan 12, 2025

दिल्ली की सर्दी में जलेबी-रबड़ी की क्रेविंग, चांदनी चौक की इस दुकान पर लीजिए बेहतरीन स्वाद

Varsha Kushwaha

दिल्ली में भीषण ठंड के साथ बारिश का मौसम बना हुआ है।

Credit: Social-Media

सर्दियों और बारिश के इस मौसम में लोग गरमा गरम खाना पसंद करते हैं।

Credit: Social-Media

बात जायके की हो तो चांदनी चौक का नाम सबसे पहले आता है।

Credit: Social-Media

ऐसे में दिल्ली की सर्दी में गरमा गरम जलेबी और रबड़ी खाने की तो बात ही कुछ और है।

Credit: Social-Media

चांदनी चौक में आपको चाट, समोसे, रबड़ी और जलेबी की कई दुकानें मिल जाएंगी।

Credit: Social-Media

लेकिन इसमें एक दुकान ऐसी है, जहां जलेबी खाने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है।

Credit: Social-Media

आइए आपको चांदनी चौक की जलेबी-रबड़ी की सबसे पुरानी और फेमस दुकान के बारे में बताएं -

Credit: Social-Media

जलेबी और रबड़ी खाने के लिए आप चांदनी चौक के 'जलेबी वाला' दुकान पर जा सकते हैं।

Credit: Social-Media

यहां जलेबी के अलावा गरमा गरम समोसे भी मिलते हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: देहरादून-नैनीताल नहीं, ये है उत्तराखंड का सबसे अमीर जिला