Jan 12, 2025
दिल्ली की सर्दी में जलेबी-रबड़ी की क्रेविंग, चांदनी चौक की इस दुकान पर लीजिए बेहतरीन स्वाद
Varsha Kushwahaदिल्ली में भीषण ठंड के साथ बारिश का मौसम बना हुआ है।
सर्दियों और बारिश के इस मौसम में लोग गरमा गरम खाना पसंद करते हैं।
बात जायके की हो तो चांदनी चौक का नाम सबसे पहले आता है।
ऐसे में दिल्ली की सर्दी में गरमा गरम जलेबी और रबड़ी खाने की तो बात ही कुछ और है।
चांदनी चौक में आपको चाट, समोसे, रबड़ी और जलेबी की कई दुकानें मिल जाएंगी।
लेकिन इसमें एक दुकान ऐसी है, जहां जलेबी खाने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है।
आइए आपको चांदनी चौक की जलेबी-रबड़ी की सबसे पुरानी और फेमस दुकान के बारे में बताएं -
जलेबी और रबड़ी खाने के लिए आप चांदनी चौक के 'जलेबी वाला' दुकान पर जा सकते हैं।
यहां जलेबी के अलावा गरमा गरम समोसे भी मिलते हैं।
Thanks For Reading!
Next: देहरादून-नैनीताल नहीं, ये है उत्तराखंड का सबसे अमीर जिला
Find out More