नमो भारत मात्र इतने रुपये में दिल्ली से पहुंचाएगी मेरठ, जानें कितना है किराया

Pooja Kumari

Jan 5, 2025

साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर

पीएम नरेंद्र मोदी आज साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किमी लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे

Credit: NCRTC

साहिबाबाद से मेरठ साउथ

वर्तमान में नमो भारत साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच कॉरिडोर के 42 किमी लंबे हिस्से पर चलती है।

Credit: NCRTC

नमो भारत का किराया

आज उद्घाटन के बाद नमो भारत दिल्ली से मेरठ साउथ तक फर्राटा भरेगी। आइए जानें कि इसका किराया कितना होगा?

Credit: NCRTC

न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ का किराया

न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत के स्डैंडर्ड क्लास का किराया 150 रुपये और प्रीमियम क्लास का 225 रुपये किराया होगा।

Credit: NCRTC

आनंद विहार से मेरठ साउथ का किराया

आनंद विहार से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत के स्डैंडर्ड क्लास का किराया 130 रुपये और प्रीमियम क्लास का किराया 195 रुपये होगा।

Credit: NCRTC

न्यू अशोक नगर से स्डैंडर्ड क्लास किराया

नमो भारत का स्डैंडर्ड क्लास में न्यू अशोक नगर से आनंद विहार तक 30 रुपये, साहिबाबाद तक 50 रुपये, गाजियाबाद तक 60 रुपये, दुहाई तक 80 रुपये, दुहाई डिपो तक 90 रुपये, मुरादनगर तक 100 रुपये, मोदी नगर साउथ तक 120 रुपये और मोदी नगर नॉर्थ तक 130 रुपये किराया होगा।

Credit: NCRTC

न्यू अशोक नगर से प्रीमियम क्लास किराया

नमो भारत का प्रीमियम क्लास में न्यू अशोक नगर से आनंद विहार तक 45 रुपये, साहिबाबाद तक 75 रुपये, गाजियाबाद तक 90 रुपये, दुहाई तक 120 रुपये, दुहाई डिपो तक 135 रुपये, मुरादनगर तक 150 रुपये, मोदी नगर साउथ तक 180 रुपये और मोदी नगर नॉर्थ तक 195 रुपये किराया होगा।

Credit: NCRTC

आनंद विहार से स्डैंडर्ड क्लास किराया

नमो भारत का स्डैंडर्ड क्लास में आनंद विहार से साहिबाबाद तक 30 रुपये, गाजियाबाद तक 40 रुपये, दुहाई तक 60 रुपये, दुहाई डिपो तक 70 रुपये, मुरादनगर तक 80 रुपये, मोदी नगर साउथ तक 90 रुपये और मोदी नगर नॉर्थ तक 100 रुपये किराया होगा।

Credit: NCRTC

आनंद विहार से प्रीमियम क्लास किराया

नमो भारत का प्रीमियम क्लास में आनंद विहार से साहिबाबाद तक 45 रुपये, गाजियाबाद तक 60 रुपये, दुहाई तक 90 रुपये, दुहाई डिपो तक 105 रुपये, मुरादनगर तक 120 रुपये, मोदी नगर साउथ तक 135 रुपये और मोदी नगर नॉर्थ तक 150 रुपये किराया होगा।

Credit: NCRTC

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खान मार्केट का नाम कैसे पड़ा, जानें कब दिल्ली में बसा है ये बाजार

ऐसी और स्टोरीज देखें