Apr 01, 2025
शिमला का मॉल रोड तो काफी जाना माना नाम है लेकिन मॉल रोड केवल शिमला तक ही सीमित नहीं है।
Credit: Twitter
खरीददारी करने, ठहरने और खाने-पीने की जगहों के लिए मशहूर मॉल रोड कई हिल स्टेशनों पर हैं।
Credit: Twitter
अंग्रेजों ने कई हिल स्टेशनों के खास इलाकों को मॉल रोड नाम दिया। आइए जानते हैं कुछ मॉल रोड के बारे में।
Credit: Twitter
नैनी झील के किनारे से लगा मॉल रोड, टहलने की सबसे शानदार जगहों में से एक है।
Credit: Twitter
उत्तराखंड के मसूरी का मॉल रोड दून घाटी का नजारा देखने के लिए सबसे अच्छी जगह है।
Credit: Twitter
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिल स्टेशन के मॉल रोड का एक नाम चौरस्ता भी है। खरीददारी और खाने-पीने की दुकानों से ये इलाका गुलजार रहता है।
Credit: Twitter
शानदार खानों और खरीददारी के लिए दुकानों से भरा ये रोड, शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है।
Credit: Twitter
मनाली का मॉल रोड हिमाचल के हस्तशिल्प की दुकानों से लेकर टहलने घूमने के कई ठिकाने के लिए मशहूर है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स