केवल शिमला में नहीं, इन शहरों में भी है मॉल रोड

Apr 01, 2025

केवल शिमला में नहीं, इन शहरों में भी है मॉल रोड

Digpal Singh
शिमला का मॉल रोड

​शिमला का मॉल रोड​

​शिमला का मॉल रोड तो काफी जाना माना नाम है लेकिन मॉल रोड केवल शिमला तक ही सीमित नहीं है।

Credit: Twitter

कई हिल स्टेशनों पर हैं मॉल रोड

​कई हिल स्टेशनों पर हैं मॉल रोड​

खरीददारी करने, ठहरने और खाने-पीने की जगहों के लिए मशहूर मॉल रोड कई हिल स्टेशनों पर हैं।

Credit: Twitter

फेमस मॉल रोड

​फेमस मॉल रोड​

अंग्रेजों ने कई हिल स्टेशनों के खास इलाकों को मॉल रोड नाम दिया। आइए जानते हैं कुछ मॉल रोड के बारे में।

Credit: Twitter

​मॉल रोड, नैनीताल​

नैनी झील के किनारे से लगा मॉल रोड, टहलने की सबसे शानदार जगहों में से एक है।

Credit: Twitter

You may also like

MP के इन इलाकों में शराब पर रोक, क्या आप...
किसने बनवाया गेटवे ऑफ इंडिया, जानें इसकी...

​मॉल रोड, मसूरी​

उत्तराखंड के मसूरी का मॉल रोड दून घाटी का नजारा देखने के लिए सबसे अच्छी जगह है।

Credit: Twitter

​चौरस्ता, दार्जलिंग​

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिल स्टेशन के मॉल रोड का एक नाम चौरस्ता भी है। खरीददारी और खाने-पीने की दुकानों से ये इलाका गुलजार रहता है।

Credit: Twitter

​मॉल रोड, देहरादून​

शानदार खानों और खरीददारी के लिए दुकानों से भरा ये रोड, शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है।

Credit: Twitter

​मॉल रोड, मनाली​

मनाली का मॉल रोड हिमाचल के हस्तशिल्प की दुकानों से लेकर टहलने घूमने के कई ठिकाने के लिए मशहूर है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: MP के इन इलाकों में शराब पर रोक, क्या आपके शहर पर भी पड़ा असर?