Jun 29, 2024

मेरठ की शान है ये चाट भंडार, यहां के छोले-कुलचे का नहीं कोई जवाब

Varsha Varsha

छोले-कुल्चे और चाट आज किसे नहीं पसंद है।

Credit: iStock

खाने के शौकीन दूर-दूर तक केवल चाट का जायका लेने पहुंचते हैं।

Credit: iStock

ऐसे ही एक खास चाट भंडार के बारे में आज हम आपको बताएंगे -

Credit: iStock

ये चाट भंडार मेरठ की शान है।

Credit: iStock

हम बात कर रहे हैं मेरठ के फेमस 'रामचरण चाट भंडार' के बारे में।

Credit: iStock

इनके चाट और छोले-कुलचे के सभी लोग दीवाने हैं।

Credit: iStock

1966 में रामचरण चाट भंडार की शुरुआत ठेले पर चाट-कुलचे बेचने से हुई थी।

Credit: iStock

इनके स्पेशल छोले कुलचे की कीमत 60 रुपये प्लेट है।

Credit: iStock

रामचरण चाट भंडार की ये दुकान शिवाजी रोड, पुलिस लाइन्स, मेरठ में स्थित है।

Credit: iStock

यहां मखनी रुमाली रोटी, गुलाब जामुन और कुल्फी फालूदा का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी के नाम से मशहूर हुआ ये शहर, जानें नाम